21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिठोरिया : प्रखंडों में शांतिपूर्ण हुई आठवीं की बोर्ड परीक्षा

पिठोरिया : कांके प्रखंड में आठवीं बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. प्रखंड के 110 विद्यालय के 3970 विद्यार्थियों के लिए राजकीय मध्य विद्यालय पिठोरया, उरूगुटू, मालसिरिंग, कुम्हरिया, पिर्रा, बोड़ेया, चंदवे, मेसरा सहित कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इनमें 190 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. बीपीओ मंजू बिलुंग, सीआरपी जैनुल अहमद, इम्तियाज अंसारी, धर्मेंद्र सिंह, […]

पिठोरिया : कांके प्रखंड में आठवीं बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. प्रखंड के 110 विद्यालय के 3970 विद्यार्थियों के लिए राजकीय मध्य विद्यालय पिठोरया, उरूगुटू, मालसिरिंग, कुम्हरिया, पिर्रा, बोड़ेया, चंदवे, मेसरा सहित कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इनमें 190 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे.
बीपीओ मंजू बिलुंग, सीआरपी जैनुल अहमद, इम्तियाज अंसारी, धर्मेंद्र सिंह, अरविंद मिश्र, प्रदीप मिश्र, ललिता तिर्की, यामीन अंसारी, अजय कुमार, सिकंदर कुमार व समीउल्लाह अंसारी द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया.
प्रश्न पत्र में पांच विषय हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान व समाज के 20-20 प्रश्न एक से 20 की नंबरिंग कर पूछे गये थे. वहीं ओएमआर शीट में प्रश्नों का जवाब एक से 100 की नंबरिंग पर देना था. इसे लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति रही. बाद में एक से 20 तक हिंदी, 21 से 40 तक अंग्रेजी सहित अन्य विषयों का जवाब लिखवाया गया.
मांडर. आठवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के 1970 परीक्षार्थी शामिल हुए. कुल 11 केंद्र बनाये गये थे. केंद्रों में वीक्षक के रूप में आवश्यकतानुसार दूसरे विद्यालयों से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इधर चान्हो प्रखंड में परीक्षा के लिए 15 केंद्र बनाये गये थे. जहां 2194 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. 72 अनुपस्थित रहे. बताया गया कि परीक्षा के लिए 2266 विद्यार्थी पंजीकृत थे.
बेड़ो. 11 केंद्रों पर परीक्षा ली गयी. इसमें 50 विद्यालयों के 1906 विद्यार्थी शामिल हुए. बीइइअो हरेंद्र तिवारी व बीआरसी के अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. परीक्षा में पूछे गये सवालों से बच्चे काफी उत्साहित थे.
बुढ़मू. प्रखंड के 10 केंद्रों में आठवीं बोर्ड की परीक्षा हुई. 62 विद्यालयों के 1755 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 58 अनुपस्थित रहे.
लापुंग. छह केंद्रों राजकीय मवि जातालोया, राजकीय मवि लापुंग, पल्स टू उवि, राजकीय संपोषित विद्यालय ककरिया, राजकीय मवि ककरिया, राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरसा में परीक्षा हुई. 1250 बच्चों को परीक्षा देनी थी. इनमें कुछ अनुपस्थित पाये गये.
इटकी में आठ िवद्यार्थी रहे अनुपस्थित
इटकी : छह केंद्रों पर परीक्षा हुई. कुल 951 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. आठ अनुपस्थित रहे. लक्ष्मी गजेंद्र मवि, रामवि उर्दू बालक, बालिका उवि, संत इग्निस बालिका मवि, संत एग्नेस बालिका उवि व रामवि गढ़गांव को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा के संचालन में बीइइअो राजेंद्र शर्मा, बीपीओ पम्मी सिन्हा, एमडीएम प्रभारी वहाब हमजा, कैसर आलम, सीमा मिंज, इस्मिता बारला, अजय कुमार, कनीजा खातून सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें