Advertisement
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह : सीएम रघुवर दास ने कहा, तीन बार बिना सीट बेल्ट पकड़ाये, तो लाइसेंस रद्द
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन न हो, इसके लिए सरकार कार चलानेवालों के लिए भी नियम बनाने जा रही है. अगर कोई तीन बार बिना सीट बेल्ट के पकड़ा गया, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जायेगा. दोबारा लाइसेंस निर्गत नहीं किया जायेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन न हो, इसके लिए सरकार कार चलानेवालों के लिए भी नियम बनाने जा रही है.
अगर कोई तीन बार बिना सीट बेल्ट के पकड़ा गया, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जायेगा. दोबारा लाइसेंस निर्गत नहीं किया जायेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची में शनिवार को 30वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोघित करते हुए कही. इस मौके पर उन्होंने सैनिक मार्केट से शुरू होने वाले रन फॉर सेफ्टी को रवाना किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुशासन में रहनेवाला व्यक्ति ही आगे बढ़ता है.
लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड को दुर्घटना रहित राज्य बनाने में सहयोग करें. आये दिन जिस तरह से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है यह चिंता का विषय है. उन्होंने लोगों से कहा कि आप कानून का पालन डर से नहीं बल्कि, एक अच्छे नागरिक होने के नाते करें.
आपके अंदर समाज को बदलने की ताकत है. आप खुद बदलें और लोगों को भी बदलने का प्रयास करें. ऐसा करें, ताकि कानून का हुक्म कम से कम चले. रांची स्मार्ट सिटी बन रही है. इसके लिए यहां के हर नागरिक को स्मार्ट बनना होगा. अनुशासित रहना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement