24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पहले गायब हुई कॉपी, अब दो अंक पत्र लेकर परीक्षा लेने की लगा रही गुहार

विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही सिमडेगा की लीना रांची : रांची विश्वविद्यालय की परीक्षा विभाग की लापरवाही से सिमडेगा कॉलेज की छात्रा लीना टोपनो का एक वर्ष बेकार चला गया. परीक्षा विभाग की लापरवाही के कारण पहले तो वह स्नातक पार्ट टू के रिजल्ट के लिए विवि का चक्कर लगाती […]

विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही सिमडेगा की लीना

रांची : रांची विश्वविद्यालय की परीक्षा विभाग की लापरवाही से सिमडेगा कॉलेज की छात्रा लीना टोपनो का एक वर्ष बेकार चला गया. परीक्षा विभाग की लापरवाही के कारण पहले तो वह स्नातक पार्ट टू के रिजल्ट के लिए विवि का चक्कर लगाती रही.
बाद में स्नातक पार्ट टू का रिजल्ट क्लियर होने के बाद अब एक साल से पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल होने के लिए विवि का चक्कर लगा रही है. लीना टोपनो ने मामले की जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रतिकुलपति से लेकर परीक्षा नियंत्रक को दी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसके भाई ने शनिवार को रांची विवि की छात्र संघ अध्यक्ष नेहा मार्डी से मिल कर पूरे मामले की जानकारी दी.
उसने छात्र संघ अध्यक्ष से पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दिलाने की मांग की. लीना सत्र 2015-18 में सिमडेगा कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही थी. सत्र गत वर्ष ही समाप्त हो गया. छात्रा की आज तक पार्ट थ्री की परीक्षा नहीं हुई. वह परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रही है.
क्या है मामला : लीना सिमडेगा कॉलेज से राजनीति शास्त्र से ऑनर्स कर रही है. वह वर्ष 2017 में स्नातक पार्ट टू की परीक्षा में शामिल हुई थी. रिजल्ट जारी होने पर वह फेल थी. अंक पत्र में उसके पेपर तीन का अंक नहीं जोड़ा गया था. वह पेपर तीन की परीक्षा में शामिल हुई थी.
उसने पहले उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी के लिए आवेदन दिया. परीक्षा विभाग ने कॉपी की स्क्रूटनी नहीं की. इसके बाद उसने आरटीआई के तहत कॉपी मांगी, ताे पता चला कि उसकी कॉपी नहीं मिल रही है.
वह साल भर विवि का चक्कर लगाती रही. पहली परीक्षा में शामिल होने के बाद भी विवि की गलती के कारण उसे पार्ट टू की स्पेशल परीक्षा में शामिल होना पड़ा. स्पेशल परीक्षा में शामिल होने के बाद उसे पूर्व की परीक्षा का भी रिजल्ट उपलब्ध करा दिया गया. उसके पास अब स्नातक पार्ट टू के दो-दो अंक पत्र हैं.
वर्ष 2015-18 के पार्ट थ्री की हो गयी परीक्षा
विवि द्वारा जब तक उसके स्नातक पार्ट टू का रिजल्ट क्लियर किया गया, तब तक शैक्षणिक सत्र 2015-18 के पार्ट थ्री की परीक्षा हो गयी. लीना अपने सत्र के पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल नहीं हो पायी. पहले एक वर्ष पार्ट टू के रिजल्ट के लिए और अब लगभग एक वर्ष से पार्ट थ्री की परीक्षा के लिए वह विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रही है.
छात्र संघ अध्यक्ष ने 48 घंटा का दिया अल्टीमेटम
रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष नेहा मार्डी ने कहा कि विवि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. परीक्षा विभाग की गलती का खामियाजा विद्यार्थी को भुगतना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा है कि अगर विवि प्रशासन 48 घंटे के अंदर लीना की विशेष परीक्षा लेने की घोषणा नहीं करता है, तो छात्र संघ आंदोलन करेगा. विद्यार्थी अपनी समस्याओं को लेकर विवि का चक्कर लगाते रहते हैं, पर उनके समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें