रांची : बजट सत्र के अंतिम दिन कई विधायकों ने गैर सरकारी संकल्प में सरकार से प्रखंड, अनुमंडल और जिला बनाने की मांग की. कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम की मांग पर मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि खलारी को अनुमंडल बनाने के लिए आयुक्त से रिपोर्ट मांगी जायेगी. पिठोरिया को प्रखंड बनाने का […]
रांची : बजट सत्र के अंतिम दिन कई विधायकों ने गैर सरकारी संकल्प में सरकार से प्रखंड, अनुमंडल और जिला बनाने की मांग की. कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम की मांग पर मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि खलारी को अनुमंडल बनाने के लिए आयुक्त से रिपोर्ट मांगी जायेगी. पिठोरिया को प्रखंड बनाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है.
यह मापदंडों को पूरा नहीं करता है. प्रदीप यादव की मांग पर देवडांड़ को नया प्रखंड बनाने संबंधी प्रस्ताव विभाग से मांगे जाने का आश्वासन दिया गया.
राजकुमार यादव ने धनवार को जिला बनाने की मांग की. सरकार ने आश्वासन दिया कि आयुक्त से प्रस्ताव मांगा जायेगा. कुशवाहा शिवपूजन मेहता की मांग पर सरकार ने हरिहरगंज को अनुमंडल बनाने का प्रस्ताव मंगाने का आश्वासन दिया. जैनामोड़ को अनुमंडल बनाने की मांग पर कहा कि आयुक्त की रिपोर्ट आ गयी है. इस पर उच्च स्तरीय कमेटी में विचार किया जायेगा.
केदार हाजरा की हीरोडीह और नवाडीह को प्रखंड बनाये जाने की मांग पर मंत्री ने कहा कि यह अर्हता पूरा नहीं करता है. इसके बाद भी जिले से रिपोर्ट ली जायेगी. जयप्रकाश भाई पटेल ने करमा को नया प्रखंड बनाने की मांग की. मंत्री ने आश्वासन दिया कि इसका पूर्व प्रस्ताव निरस्त हो चुका है. सरकार इस पर विचार करेगी.