Advertisement
रांची : पंडरा बजार में मोटिया मजदूरों की हड़ताल खत्म
रांची : पंडरा बाजार समिति के मोटिया मजदूरों की बेमियादी हड़ताल तीसरे दिन गुरुवार को समाप्त हो गयी. झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन और रांची चेंबर के बीच हुई वार्ता में सात प्रतिशत मजदूरी वृद्धि पर सहमति बनी. यह बढ़ोत्तरी एक फरवरी, 2019 से लागू होगी. गौरतलब है कि एक फरवरी से ही मोटिया मजदूर अपनी […]
रांची : पंडरा बाजार समिति के मोटिया मजदूरों की बेमियादी हड़ताल तीसरे दिन गुरुवार को समाप्त हो गयी. झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन और रांची चेंबर के बीच हुई वार्ता में सात प्रतिशत मजदूरी वृद्धि पर सहमति बनी. यह बढ़ोत्तरी एक फरवरी, 2019 से लागू होगी.
गौरतलब है कि एक फरवरी से ही मोटिया मजदूर अपनी मजदूरी नहीं ले रहे थे. बढ़ोतरी के निर्णय के बाद हड़ताल वापस हो गयी. मजदूर दोपहर लगभग 1:30 बजे से काम पर लौट गये. मोटिया मजदूर पांच फरवरी यानी मंगलवार से बेमियादी हड़ताल पर थे. हड़ताल वापस होने के बाद बाजार समिति परिसर में खड़े ट्रकों से माल उतरना शुरू हो गया.
अन्य कार्य भी सुचारु रूप से चलने लगे. झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ललित नारायण ओझा ने कहा कि वार्ता में सात प्रतिशत बढ़ोतरी पर सहमति बनी, इसके बाद हड़ताल वापस ले लिया गया है. वहीं, रांची चेंबर के अध्यक्ष शंभु गुप्ता ने कहा कि यूनियन के साथ बातचीत में सात प्रतिशत मजदूरी वृद्धि पर बात बनी है. अब काम सुचारु रूप से चलेगा.
नो इंट्री खत्म की जाये : इधर, छोटे मालवाहक टेंपो वाले आंदोलन के मूड में हैं. ललित ओझा ने कहा कि छोटे मालवाहक टेंपो चालक पंडरा बाजार में शाम पांच बजे से सात बजे तक नो इंट्री का विरोध कर रहे हैं.
उनकी मांग है कि नो इंट्री को खत्म किया जाये. सोमवार को उपायुक्त एवं ट्रैफिक एसपी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. इसके बाद भी निर्णय नहीं लिया गया, व्यावसायिक इलाकों में सेवा ठप कर दी जायेगी. इसमें पंडरा बाजार, अपर बाजार सहित अन्य व्यावसायिक इलाके शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement