रांची : हरमू, गाड़ीखाना व अपर बाजार के 50 से अधिक व्यवसायियों के दो करोड़ से अधिक रुपये कमेटी खेलानेवाले दो व्यक्ति लेकर फरार हो गये़इस संबंध में कोतवाली थाना मेें व्यवसायी रमेश अग्रवाल के बयान पर उन दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
जानकारी के मुताबिक सभी व्यवसायी लंबे समय से कमेटी खेल रहे थे़ उसमें अधिकतर कपड़ा व्यवसायी शामिल है़ं बताया जाता है कि व्यवसायी दो लाख, पांच लाख, आठ लाख, दस लाख, 20 लाख के साथ-साथ 30 लाख रुपये तक कमेटी में लगाते थे़ कई महीनों तक दोनों आरोपियों ने व्यवसायियों को कमेटी खेलाया और उन्हें रुपये भी दिये़ इस तरह दोनों के ऊपर व्यवसायियों का विश्वास जम गया़
इसके बाद व्यवसायी धीरे-धीरे अन्य कारोबारियों को भी इस कमेटी के संंबंध में बताने लगे. उनको बताया जाता था कि काफी कम ब्याज में कमेटी में अधिक रुपये मिल जाते है़ं इस कारण कई व्यवसायी लालच मेें कमेटी मेें पैसा लगाने लगे़ इस बीच जैसे ही दो करोड़ से अधिक रुपये जमा हो गये कमेटी खेलाने वाले दोनों व्यक्ति पैसा लेकर फरार हो गये़
इस बात का पता चलने पर व्यवसायियों ने उन्हें फोन किया, लेकिन दोनों में से किसी ने फोन नहीं रिसीव किया. फिर कुछ देर बाद उनका फोन बंद हो गया़ उसके बाद व्यवसायी समझ गये कि कमेटी खेलाने वाले पैसा लेकर फरार हो चुके हैं. इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है़