पतरातू जाने के क्रम में कृषि मंत्री पिठोरिया में रुके, रैयत सम्मान समिति ने सब्जी देकर िकया सम्मानित
पिठोरिया : पिठोरिया चौक में रैयत सम्मान समिति ने कृषि मंत्री रणधीर सिंह को फूलगोभी सहित अन्य सब्जी देकर सम्मानित किया. वहीं किसानों ने मंत्री को सब्जी की कीमत में कमी से होनेवाली परेशानी से अवगत कराया. किसानों की मांग पर मंत्री ने कांके, इटकी व चान्हो में शीघ्र मिनी कोल्ड स्टोर बनाने की बात कही. जिसमें कांके प्रखंड का मिनी कोल्ड स्टोर पिठोरिया में बनेगा.
साथ ही मेगा फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए जगह तलाश कर सर्वे कराने व पिठोरिया क्षेत्र के तालाबों का जीर्णोद्धार कराने का आश्वासन दिया. मंत्री रणधीर िसंह रांची से पतरातू जाने के क्रम में िपठोरिया चौक में रुके थे. मौके पर मुखिया मुन्नी देवी, सुरेंद्र गोप, रितेश दीपक, रणधीर केसरी, उदय, रंजीत, मधु साहू, नकुल महतो, दिलेश्वर सहित अन्य उपस्थित थे.