नामकुम : हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज के जूलॉजी विभाग के 5वें सेमेस्टर के छात्रों ने गुरुवार को नामकुम स्थित प्राकृतिक राल एंव गोंद संस्थान का एक दिवसीय दौरा किया. छात्रों ने संस्थान में लाह उत्पादन तकनीक के बारे में जानकारी ली.
एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों को लाह उत्पादन तकनीक के हस्तांतरण पद्धति से भी रू-ब-रू कराया गया. इस मौके पर विशेष व्याख्यान और वीडियो प्रस्तुत किया गया. लाह उत्पादन तकनीक को करीब से जानकार छात्र भी काफी खुश हुए. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ राजेंद्र मिस्त्री, डॉ मनोरंजन कुमार मेहता, डॉ रेणु पाठक, आफताब, मनोज और अन्य लो उपस्थित थे.