17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स में हुई दूसरी सफल ओपेन हार्ट सर्जरी, तीसरी भी जल्द होगी

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल से लगातार दूसरे दिन आयी अच्छी खबर रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कार्डियेक थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में लगातार दूसरे दिन दूसरी ओपेन हार्ट सर्जरी की गयी. बिहार के रोहतास निवासी 26 वर्षीय मरीज कन्हैया कुमार के दिल की तीनों आर्टरी में ब्लाकेज था, […]

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल से लगातार दूसरे दिन आयी अच्छी खबर
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कार्डियेक थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में लगातार दूसरे दिन दूसरी ओपेन हार्ट सर्जरी की गयी. बिहार के रोहतास निवासी 26 वर्षीय मरीज कन्हैया कुमार के दिल की तीनों आर्टरी में ब्लाकेज था, जिसके लिए रिम्स के कार्डियेक सर्जन ने वॉल्व रिप्लेसमेंट की सलाह दी थी.
रविवार को ऑपरेशन के लिए दोबारा मॉड्यूलर ओटी को तैयार किया गया. मरीज रिम्स के दूसरे तल्ले पर पहले से ही भर्ती था, जिसका ऑपरेशन दोपहर दो बजे से शुरू किया गया. ऑपरेशन में विभागाध्यक्ष डॉ अंशुल कुमार और उनकी टीम के सदस्य शामिल थे. ऑपरेशन में तकनीकि सहयोग के लिए पीजीआइ चंडीगढ़ से आये कार्डियेक सर्जन डाॅ आनंद मिश्रा पहले से ही मौजूद थे. इस दौरान जूनियर डॉक्टर विमलेश कुमार, डॉ मिन्नी और डॉ सुमेघा भी मौजूद थीं.
पांच घंटे चली सर्जरी : कन्हैया की ओपेन हार्ट सर्जरी करीब पांच घंटे तक चली. डॉक्टरों की टीम शाम 7:15 बजे ओटी से बाहर आयी. जानकारी के अनुसार ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्टेबल है. उसे आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. रविवार को दो सर्जरी करनी थी, जिसके लिए हरमू निवासी मीना कच्छप को वार्ड में भर्ती किया गया था, लेकिन कन्हैया की दूसरी सर्जरी में देर हो जाने के कारण मीना का ऑपरेशन नहीं किया जा सका. उनका ऑपरेशन अगले ओटी तक के लिए टाल दिया गया है.
पहली मरीज की हालत स्थिर, जूस पिलाया गया : रिम्स में शनिवार को हुई हार्ट की महिला मरीज हसीबा बीबा की स्थिति रविवार को स्थिर रही. ऑपरेशन के बाद मरीज के स्टेबल होने पर रविवार को परिजनों को मरीज से मिलाया गया. मरीज को परिजनों ने जूस पिलाया. मरीज की बहन व पिता ने बताया कि ऑपरेशन से पहले हुई कुछ जांच में पैसा खर्च कर किये थे. वहीं, जूस और अन्य चीज स्वयं खरीदकर दी हैं, लेकिन हमारा मरीज फिलहाल ठीक है.
12 को शासी परिषद की बैठक में सीटीवीएस होगा महत्वपूर्ण मुद्दा
रिम्स शासी परिषद की बैठक 12 फरवरी को होनी है, जिसमें सीटीवीएस में हार्ट लंग मशीन की खरीद के आलावा परफ्यूजनिस्ट, कार्डियेक टेक्नीशियन और ट्रेंड नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति महत्वपूर्ण एजेंडे होंगे.
रिम्स निदेशक डाॅ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शासी परिषद में यह बताया जायेगा कि हार्ट की सर्जरी को जारी रखने के लिए हार्ट लंग मशीन की खरीदारी करनी है. इसके लिए टेंडर में जो समस्या आ रही है, उसपर निर्णय लिया जायेगा. वहीं, अनुबंध पर परफ्यूजनिस्ट, कार्डियेक टेक्नीशियन और ट्रेंड नर्स को नियुक्त करने की अनुमति मांगी जायेगी. उन्होंने कहा कि सारी प्रक्रिया नियमानुसार किया जायेगा. सरकार भी रिम्स में अोपेन हार्ट सर्जरी के लिए गंभीर है, इसलिए सकारात्मक फैसला लिया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें