18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : यूथ फेस्टिवल में ट्राइबल के साथ हिप हॉप लिरिकल, रोबोटिक व पॉपिंग डांस की धूम

रांची : हरमू मैदान में आयोजित तीन दिवसीय ट्राइबल यूथ फेस्टिवल रविवार की देर शाम समाप्त हुआ़ समापन दिवस पर हिप हॉप, लिरिकल, रोबोटिक, पॉपिंग व ट्राइबल डांस की धूम रही़ डेजल डांस ग्रुप द्वारा प्रस्तुत दुर्गा के नौ रूप व महिषासुर मर्दनी के दृश्य ने लोगों को अभिभूत किया़ इसके अतिरिक्त पायल म्यूजिकल ग्रुप […]

रांची : हरमू मैदान में आयोजित तीन दिवसीय ट्राइबल यूथ फेस्टिवल रविवार की देर शाम समाप्त हुआ़ समापन दिवस पर हिप हॉप, लिरिकल, रोबोटिक, पॉपिंग व ट्राइबल डांस की धूम रही़ डेजल डांस ग्रुप द्वारा प्रस्तुत दुर्गा के नौ रूप व महिषासुर मर्दनी के दृश्य ने लोगों को अभिभूत किया़
इसके अतिरिक्त पायल म्यूजिकल ग्रुप के ऑरकेस्ट्रा व नागपुरी नाइट ने भी धमाल मचाया़ इस अवसर पर पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की समेत कई लोगों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया़ रविवार की शाम मिस व मिस्टर ट्राइबल झारखंड, सोलो व ग्रुप डांस, सांग व ड्राइंग कंपीटिशन सहित कई इवेंट हुए़ लोगों ने आयोजन स्थल पर लगे स्टाॅल पर लजीज व्यंजनों का आनंद लेते भी दिखे़
यही उमर है कर ले गलती से मिस्टेक… ग्रुप व सोलो डांस में प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक डांस फॉर्म प्रस्तुत किये़ ‘यही उमर है कर ले गलती से मिस्टेक.., ‘आंख मारे वो लड़की आंख मारे..’, ‘दिलबर दिलबर..’, ‘निंबुड़ा निंबुड़ा निंबुड़ा…’, ‘कोई दीवाना पागल कहैना…’, ‘चोली के पीछे क्या है…’ व अन्य गीतों पर अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध किया़
वहीं, नागपुरी नाइट में पायल म्यूजिकल ग्रुप की सुनयना, नितेश, अानंद नायक व अन्य कलाकारों ने ‘गोरी बनाबोे मोय तोके गर्लफ्रेंड…’, ‘चांद बदरी में लुइक जाये ला…’, ‘सेल्फी ले ले रे…’, ‘गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा…’ व अन्य गीतों से लोगों को थिरकने पर मजबूर किया़ आयोजन में कुलदीप तिर्की, अलबिन लकड़ा, विकास तिर्की, अजय टोप्पो, आकाश तिर्की, विकास लोहरा, सोनिया तिग्गा व अन्य ने अहम भूमिका निभायी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें