Advertisement
रांची : रातू एलिवेटेड कॉरिडोर का काम शुरू होने में दो महीने और लगेंगे, एनएचएआइ छह फरवरी को खोलेगा टेंडर
रांची : रातू रोड में बननेवाले एलिवेटेड कॉरिडोर (थ्रीलेन फ्लाइओवर) का टेंडर छह फरवरी को खुलेगा. तय तिथि के मुताबिक अगर टेंडर छह फरवरी को खुलेगा, तो फ्लाइओवर का निर्माण कार्य अप्रैल में शुरू हो पायेगा. हालांकि, टेंडर ओपेन करने की तिथि में एक बार बढ़ोतरी गयी है. शुरू में इसे एक जनवरी को खोलना […]
रांची : रातू रोड में बननेवाले एलिवेटेड कॉरिडोर (थ्रीलेन फ्लाइओवर) का टेंडर छह फरवरी को खुलेगा. तय तिथि के मुताबिक अगर टेंडर छह फरवरी को खुलेगा, तो फ्लाइओवर का निर्माण कार्य अप्रैल में शुरू हो पायेगा. हालांकि, टेंडर ओपेन करने की तिथि में एक बार बढ़ोतरी गयी है. शुरू में इसे एक जनवरी को खोलना था, लेकिन तिथि में बढ़ोतरी करके छह फरवरी की गयी है.
प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर रातू रोड चौक से होकर गुजरेगा. इधर, राज्य सरकार ने भी राजभवन (कांके रोड) के पास से हरमू तक फोरलेन फ्लाइअोवर बनाने का निर्णय लिया है. उक्त दोनों फ्लाइओवर रातू रोड चौक से होकर गुजरेंगे. ऐसे में यह तय नहीं हो पा रहा है कि दोनों को एक प्वाइंट (रातू रोड चौराहा) पर कैसे मिलाया जाये. सरकार के इंजीनियरों के मुताबिक इसे लेकर अब भी पेच फंसा हुआ है.
चिह्नित कर ली गयी है जमीन : इस परियोजना के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है और रैयतों को नोटिस जारी कर दिया गया है. प्रशासन ने जिन्हें मुआवजा देना है, उनके नामों का भी चयन कर लिया है. रैयतों को इसकी सूचना दे दी गयी है. इस मामले में कई रैयतों ने आपत्ति भी जतायी है. उनके आपत्ति का निराकरण किया जा रहा है.
नहीं सुलझा रातू रोड चौक पर बननेवाले जंक्शन का पेच
क्या है परियोजना
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की लागत करीब 212 करोड़ की है. परियोजना के तहत जाकिर हुसैन पार्क से रातू रोड चौराहा होते हुए पिस्का मोड़ के आगे एनएच-75 पर सर्ड तक और एनएच-23 पर विजेता एनक्लेव के आगे तक एलिवेटेड कॉरिडोर (थ्रीलेन फ्लाइओवर) का निर्माण किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement