21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 15 फरवरी के बाद रांची में शुरू होगा स्मार्ट साइकिल प्रोजेक्ट

रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने राजधानी रांची में 15 फरवरी के बाद स्मार्ट साइकिल प्रोजेक्ट की शुरुआत करने के निर्देश दिये हैं. इसके तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर बने साइकिल डॉक (स्टैंड) में स्मार्ट साइकिल किराये पर मिलेंगी. आमलोग उसकी सवारी कर सकेंगे. शुक्रवार को नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों व […]

रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने राजधानी रांची में 15 फरवरी के बाद स्मार्ट साइकिल प्रोजेक्ट की शुरुआत करने के निर्देश दिये हैं. इसके तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर बने साइकिल डॉक (स्टैंड) में स्मार्ट साइकिल किराये पर मिलेंगी. आमलोग उसकी सवारी कर सकेंगे. शुक्रवार को नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों व संवेदकों के साथ बैठक करते हुए योजना जल्द शुरू करने के निर्देश दिये.

मंत्री को बताया गया कि प्रोजेक्ट के लिए विदेश से 600 साइकिलें मंगायी जा चुकी हैं. एक साइकिल की कीमत लगभग 50 हजार रुपये है. साइकिल असेंबल कर जल्द ही योजना शुरू कर दी जायेगी. बैठक में हरमू फ्लाइओवर और रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर (थ्री लेन फ्लाइओवर) के डिजाइन और डीपीआर पर भी चर्चा की गयी.
नगर विकास सचिव को एक्सपर्ट बुला फ्लाइओवर बनाने की बाधा दूर करने के निर्देश दिये. एनएचएआइ के अधिकारियों को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का काम जल्द शुरू करने को कहा गया. बैठक में नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
योजना के तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर बने साइकिल डॉक में स्मार्ट साइकिल किराये पर मिलेंगी शहरवासियों को
बैठक के दौरान रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर और हरमू फ्लाइओवर के डिजाइन और डीपीआर पर भी हुई चर्चा
600 जर्मन साइकिलें मंगायी जा चुकी हैं शहर में स्मार्ट साइकिल प्रोजेक्ट के लिए
50 हजार रुपये है एक स्मार्ट साइकिल की कीमत, तेजी से चल रहा असेंबलिंग का काम
किराये पर ली जा सकेंगी साइकिलें
योजना के तहत शहर के लोग किसी भी साइकिल स्टैंड से किराये पर साइकिल ले सकते हैं. गंतव्य तक पहुंचने के बाद उसे नजदीक के साइकिल स्टैंड में छोड़ सकते हैं. एक घंटा के लिए साइकिल किराये पर लेने के लिए पांच रुपये का भुगतान करना होगा. साइकिल का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक हजार रुपये में मेंबरशिप कार्ड भी जारी किया जायेगा.
इन जगहों पर बनेंगे साइकिल स्टैंड
सूडा के अधिकारियों के अनुसार शहर में बननेवाले साइकिल स्टैंड (डॉक स्टेशन) तीन श्रेणी के होंगे. पहली श्रेणी में 12, दूसरी श्रेणी में 24 और तीसरी श्रेणी में 36 साइकिल खड़ी करने की जगह होगी. ये स्टेशन कांके रोड, धुर्वा, हरमू बाइपास रोड, रातू रोड चौक, बरियातू रोड, रिम्स, बूटी मोड़, दीपाटोली, कोकर चौक, लालपुर, सर्कुलर रोड, कांटाटोली, बहूबाजार, स्टेशन रोड, पुरुलिया रोड, सुजाता चौक, डोरंडा व हिनू में बनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें