Advertisement
रांची रिम्स : पीजी में डिप्लोमा की 66 सीटें होंगी शामिल
रांची : रिम्स में पीजी की सीटें बढ़ेंगी. प्रबंधन ने इसकी प्रक्रिया तेज कर दी है. वर्तमान में रिम्स में पीजी की सीटें 129 हैं. इनमें 66 डिप्लोमा की सीटों को शामिल किया जायेगा. डिप्लोमा सीटों को पीजी में शामिल करने पर पीजी की कुल सीटें 195 हो जायेंगी. सीटें बढ़ जाने से चिकित्सकों की […]
रांची : रिम्स में पीजी की सीटें बढ़ेंगी. प्रबंधन ने इसकी प्रक्रिया तेज कर दी है. वर्तमान में रिम्स में पीजी की सीटें 129 हैं. इनमें 66 डिप्लोमा की सीटों को शामिल किया जायेगा. डिप्लोमा सीटों को पीजी में शामिल करने पर पीजी की कुल सीटें 195 हो जायेंगी.
सीटें बढ़ जाने से चिकित्सकों की संख्या में इजाफा होगा. बताया जाता है कि इसको लेकर रिम्स प्रबंधन ने एमसीआइ को पत्र भी भेज दिया है. कुछ माह पहले पीजी की सीटें बढ़ाने को लेकर एमसीआइ ने रिम्स का निरीक्षण भी किया था.
निरीक्षण के बाद एमसीआइ ने सीटें बढ़ाने को लेकर रिम्स प्रबंधन से इस आशय का पत्र मांगा था. रिम्स प्रबंधन ने 12 जुलाई 2018 को भारत सरकार को पत्र लिख कर आग्रह किया था कि रिम्स में कुछ डिप्लोमा सीटों को पीजी में तब्दील किया जाये, ताकि पीजी में ज्यादा से ज्यादा चिकित्सक रिम्स को मिल सके.
डिप्लोमा सीटें, जो पीजी सीटों में तब्दील होंगी : डीटीएच-12, डीसीएच-08, डी ऑर्थो-03, डीजीओ-10, डीओ-08, डीआइओ-01, डीवीडी-06, डीए-02, डीएमआरडी-04, डीसीपी-12, कुल-66
वर्तमान में पीजी की सीटें
एमडी(जेनरल मेडिसीन)-15 एमडी(पेडियाट्रिक्स)-06
एमएस(ऑर्थोपेडिक्स)-03
एमएस(जेनरल सर्जरी)-24
एमडी(ऑब्स एंड गाइनी)-09
एमएस(आइ)-06 एमएस(इएसनटी)-05 एमडी(डर्मेटोलॉजी, वेन व लेप्रोसी)-03 एमडी(एनेस्थेसिया)-04 एमडी(रेडियोलॉजी)-02 एमसीएच(न्यूरो सर्जरी)-01 एमडी(कॉम मेडिसीन)-05 एमएस(एनाटॉमी)-05
एमडी(फिजियोलॉजी)-07 एमडी(पैथोलॉजी)-11 एमडी(फार्माकोलॉजी)-09 एमडी(माइक्रोबायोलॉजी)-06 एमडी(बायोकेमेस्ट्री)-05 एमडी(एफएमटी)-03, कुल-129.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement