10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चुनावी तैयारी में जुटें अफसर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीसी के जरिये दिया निर्देश रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांगते ने सभी जिलों के उपायुक्त और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. इसमें अधिकारियों से चुनाव तैयारी की जानकारी ली. उनको निर्देश दिया गया कि चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर लें. प्रशिक्षण चल रहा है. […]

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीसी के जरिये दिया निर्देश

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांगते ने सभी जिलों के उपायुक्त और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. इसमें अधिकारियों से चुनाव तैयारी की जानकारी ली. उनको निर्देश दिया गया कि चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर लें. प्रशिक्षण चल रहा है. इस काम को समय से पूरा करा लें. सभी मतदान केंद्रों की भौतिक जांच करें.

वहां जो भी कमी हो, उसे दूर करायें. इस बात का ख्याल रखें कि किसी भी मतदाता को मतदान के दिन परेशानी नहीं हो. साथ ही मतदानकर्मियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी लें. एसपी से कहा कि चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर होने वाली परेशानियों का आकलन कर लें. पुलिस बल की तैनाती को लेकर रिपोर्ट तैयार कर लें.

संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित करें. उपायुक्तों को निर्देश दिया गया कि मतदान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलायें. अधिक से अधिक मतदाता हिस्सा लें, यह सुनिश्चित करें. बैठक में आइजी अभियान आशीष बत्रा, आइजी सीआरपीएफ संजय आनंद लाटकर, दक्षिणी छोटानागपुर की आयुक्त शुभ्रा वर्मा भी मौजूद थीं.

रांची : 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा. यह आयोजन प्रत्येक मतदान केंद्रों पर होगा. इसको लेकर एसडीओ गरिमा सिंह ने सभी बीएलओ को 25 जनवरी को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मौजूद रहने का निर्देश दिया है.

उन्होंने रांची नगर निगम क्षेत्र के 63 रांची, 62 खिजरी, 64 हटिया व 65 कांके विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ को नोटिस जारी कर कहा गया है कि मतदाता दिवस के मौके पर प्रपत्र-6,7, 8 एवं 8 क अपनी मौजूदगी में भरवायें. वहीं, एसडीओ ने सभी प्रधानाध्यापकों, प्राचार्याें व पर्यवेक्षकों से कहा है कि मतदान केंद्रों पर मौजूद रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें