19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकिदिरी : सिंचाई योजना का किया शिलान्यास

सिकिदिरी : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल रविवार को आदर्श आदिवासी पंचायत नवागढ़ पहुंचे. उन्होंने यहां कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी. उन्होंने सोसो गांव में झालको से बनायी जा रही सिंचाई योजना का शिलान्यास किया. इस सिंचाई योजना के बन जाने से करीब 50 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की जा सकेगी. उन्हाेंने […]

सिकिदिरी : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल रविवार को आदर्श आदिवासी पंचायत नवागढ़ पहुंचे. उन्होंने यहां कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी. उन्होंने सोसो गांव में झालको से बनायी जा रही सिंचाई योजना का शिलान्यास किया. इस सिंचाई योजना के बन जाने से करीब 50 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की जा सकेगी.
उन्हाेंने सोसो गांव में ही जेएसएलपीएस के द्वारा चप्पल बनाने का ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया. महिलाएं सेंटर में हुंडरू ब्रांड नाम से चप्पल का निर्माण करेंगी. भूमि संरक्षण विभाग की ओर से बरवाटोली में संतोष बेदिया की भूमि पर परकुलेशन टैंक का निर्माण कराया जायेगा.
नवागढ़ गढ़टोली में खीरोधर शाही मुंडा के तालाब का जीर्णोद्धार कराने की बात कही. ओबर के हरराबेड़ा में सोलर जलमीनार की आधारशिला रखी. नवागढ़ के जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र को रेनोवेशन करके उसे मॉडल बनाने का निर्णय लिया. इसके बाद प्रधान सचिव विभिन्न विभागों के अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ नवागढ़ पंचायत सचिवालय में बैठक कर उनकी विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए.
उन्होंने बताया कि वन विभाग के द्वारा नवागढ़ जंगल को पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा. नवागढ़ में बैठक के दौरान खेल विभाग की ओर से सभी स्कूलों में फुटबॉल, नेट, वॉलीबॉल का वितरण किया गया. जेएसएलपीएस ने पांच मत्स्य पालकों के बीच मछली कीट यंत्र का वितरण किया. महिला समूहाें व स्कूली बच्चों के चप्पल व जूता का वितरण किया गया. एक माह के अंदर पंचायत के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों के बीच जूते का वितरण करने की बात कही.
इस मौके पर डीडीसी दिव्यांशु झा, आरसीसीएफ एटी मिश्रा, सीएफ अारएल बख्शी, डीएफओ सबा आलम अंसारी, सीओ जयप्रकाश करमाली, महिलौंग रेंजर आरके सिंह, स्वामी भवेशानंद, प्रमुख अनिता गाड़ी, राजेंद्र शाही मुंडा, संताेष बेदिया, पहलू बेदिया, भुवनेश्वर बेदिया, प्रदीप महतो, जगदीश भोगता, जग्गू बेदिया, महावीर बेदिया, मानकी राजेंद्र शाही, रासल तिर्की सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें