रांची : राष्ट्रीय अोबीसी मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कहा है कि झारखंड में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए. मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने गुरुवार को मोर्चा के अरगोड़ा स्थित कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभी झारखंड में अन्य पिछड़ा वर्ग को 14 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है.
जबकि राज्य में इस वर्ग की जनसंख्या पचास प्रतिशत से अधिक है. मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कहा कि सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला जल्दबाजी में किया गया है. पंद्रह प्रतिशत सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिला है जबकि कई गुणा अधिक आबादी वाले अन्य पिछड़ा वर्ग को आबादी के अनुपात में कम आरक्षण मिल रहा है. संवाददाता सम्मेलन में डॉ धनंजय कुमार, डॉ दीपक कुमार, रामाश्रय ठाकुर, सुरेश राय, रवि रंजन सहित अन्य उपस्थित थे.