Advertisement
रांची : मजदूर की जमीन पर दबंगों की है नजर, नहीं हो रही है सुनवाई
रांची : गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के हेट टाेला निवासी राजू लोहार की 49 डिसमिल जमीन पर गांव के चार दबंग गोपी मंडल, बाबूजन महतो उर्फ मित्रजीत महतो (मरांडी), सत्यनारायण महतो, महेंद्र मंडल की नजर है. चूंकि राजू पेशे से मजदूर है इसलिए उक्त आरोपी उसे डरा धमका कर उसकी जमीन पर कब्जा करना […]
रांची : गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के हेट टाेला निवासी राजू लोहार की 49 डिसमिल जमीन पर गांव के चार दबंग गोपी मंडल, बाबूजन महतो उर्फ मित्रजीत महतो (मरांडी), सत्यनारायण महतो, महेंद्र मंडल की नजर है.
चूंकि राजू पेशे से मजदूर है इसलिए उक्त आरोपी उसे डरा धमका कर उसकी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे है़ं यह आराेप राजू लोहार ने लगाया है़ उसने इस संबंध में डुमरी अंचलाधिकारी व गिरिडीह डीसी को आवेदन देकर अवगत कराया था, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.
इसके बाद उसने मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग में भी आवेदन दिया है़ यहां आवेदन दिये जाने के बाद गिरिडीह उपायुक्त व डुमरी अंचलाधिकारी को पूरे मामले की जांच कर जन शिकायत कोषांग मुख्यमंत्री सचिवालय को अवगत कराने को कहा गया है, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी मामले की जांच नहीं की गयी़
क्या है मामला : जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए राजू लोहार को राशि मिली थी. वह अपनी जमीन पर शौचालय का निर्माण कर रहा था तो उक्त चारों लोगाें ने निर्माण कार्य का विरोध करते हुए काम रुकवा दिया़ राजू का कहना है कि उसकी 49 डिसमिल जमीन सीएनटी एक्ट के तहत आती है़
इसी जमीन पर शौचालय का निर्माण करवा रहा था. एक दिन पता चला कि उस जमीन में से नौ डिसमिल जमीन को अंचल व उनके अधीनस्थ राजस्व कर्मचारियों की मिली भगत से गोपी मंडल, बाबूलाल महतो,सत्यनारायण महतो व महेंद्र मंडल के नाम से रजिस्टर-टू में दर्ज कर उनके नाम से जमाबंदी भी दिखा दी गयी है़ राजू लोहार का कहना है कि एक ही जमीन के चार रैयत कैसे हो सकते है़ं
इतना ही नहीं चारों लोगों ने उसकी 49 डिसमिल जमीन पर कब्जा करने के लिए बाउंड्री भी कर रहे है़ं इस बात की शिकायत अंचल या स्थानीय पुलिस से की गयी लेकिन उसकी फरियाद कोई नहीं सुन रहा है. राजू लोहार का कहना है कि वह गरीब और लाचार है, जिसके कारण उक्त चारों लोग उसे हमेशा डराते धमकाते रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement