Advertisement
रांची : टीवीएनएल की एक यूनिट चालू सामान्य हुई बिजली की आपूर्ति
रांची : टीवीएनएल के ललपनियां प्लांट से यूनिट नंबर दो से उत्पादन आरंभ हो गया. शनिवार सुबह से उत्पादन शुरू हो गया. इससे 208 मेगावाट बिजली मिल रही थी. इसके बाद रांची समेत अन्य इलाकों में भी बिजली की कमी दूर हुई. उत्पादन के लिहाज से झारखंड के पास अपना उत्पादन 262 मेगावाट था. सेंट्रल […]
रांची : टीवीएनएल के ललपनियां प्लांट से यूनिट नंबर दो से उत्पादन आरंभ हो गया. शनिवार सुबह से उत्पादन शुरू हो गया. इससे 208 मेगावाट बिजली मिल रही थी. इसके बाद रांची समेत अन्य इलाकों में भी बिजली की कमी दूर हुई.
उत्पादन के लिहाज से झारखंड के पास अपना उत्पादन 262 मेगावाट था. सेंट्रल पूल से 463 मेगावाट, आधुनिक से 184 मेगावाट समेत कुल 947 मेगावाट थी. विभाग का दावा है कि 53 मेगावाट ओवर ड्राॅ कर पूरे राज्य में फुल लोड बिजली उपलब्ध करायी गयी है.
राजधानी में कई इलाकों में बाधित रही बिजली
राजधानी के कई इलाकों में शनिवार सुबह से ही बिजली बाधित रही. हिनू इलाके में सुबह से ही बिजली का आना-जाना लगा रहा. पहाड़ी फीडर के एलटी केबल में समस्या आने पर सुबह 7.30 बजे से बिजली गुल रही. लगभग 12 बजे बिजली आयी. उधर, रिम्स रोड में बीती रात अज्ञात वाहन द्वारा बिजली का खंभा तोड़ दिया गया. इस कारण रिम्स रोड शिव मंदिर के आसपास के इलाकों में बिजली नहीं थी. दिन के 3.30 बजे तक इसे ठीक कर बिजली बहाल कर दी गयी.
कांटाटोली में एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया, जिसकी वजह से 11 केवी नामकुम फीडर को बंद कर दिया गया. शाम छह बजे से ही कांटाटोली चौक, डंगरा टोली चौक की बिजली बंद थी. रात आठ बजे तक बिजली आपूर्ति चालू नहीं हो सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement