10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हेलमेट पहने हाेते, तो बच जाती 1244 लोगों की जान

रोड सेफ्टी नियम की अनदेखी पड़ी महंगी रांची : चमचमाती, फर्राटा भरती बाइक आये दिन आप देखते होंगे. कई जगहों पर रेसिंग बाइक से स्टंट करते युवा भी नजर आते होंगे. इनको देखकर एकबारगी लगता है कि इन्हें न खुद अपनी जान की परवाह है और न अपने परिजनों की फिक्र. यही वजह है कि […]

रोड सेफ्टी नियम की अनदेखी पड़ी महंगी
रांची : चमचमाती, फर्राटा भरती बाइक आये दिन आप देखते होंगे. कई जगहों पर रेसिंग बाइक से स्टंट करते युवा भी नजर आते होंगे. इनको देखकर एकबारगी लगता है कि इन्हें न खुद अपनी जान की परवाह है और न अपने परिजनों की फिक्र. यही वजह है कि ऐसे युवा असमय मौत के शिकार हो रहे हैं.
जनवरी से सितंबर तक का आंकड़ा इस बात की पुष्टि करता है. इस दौरान दो पहिया चलाने वाले 1244 लोग ऐसे पाये गये, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था और दुर्घटना में इनकी जान चली गयी. अगर वे लोग हेलमेट पहने होते, तो अपनों के बीच होते.
रोड सेफ्टी नियम में इस बात पर सबसे ज्यादा जोर दिया जाता है कि दो पहिया वाहन कभी भी बिना हेलमेट पहने नहीं चलायें. रोड सेफ्टी सेल के मुताबिक झारखंड में जनवरी से सितंबर तक कुल 2192 सड़क दुर्घटनाएं हुई. इनमें 1481 लोगों की जान गयी. इनमें 1244 लोगों की मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण हुई. अगर वे लोग हेलमेट पहने होते, तो आज हमारे बीच होते. आंकड़े यह भी बताते हैं कि जनवरी से सितंबर तक हुई दुर्घटना में 1573 लोग घायल हुए. केवल 24 फीसदी लोग जिन्होंने हेलमेट पहना था, वे हादसों में घायल हुए, लेकिन बच गये.
92 हजार से ज्यादा लोगों को किया गया जागरूक
इस वर्ष जनवरी से अक्तूबर तक 92,722 लोगों की काउंसलिंग विभाग की ओर से करायी गयी. लोगों के हेलमेट पहनने और हादसों के दौरान किस तरह से हेलमेट फायदेमंद होता है, इसकी जानकारी दी गयी. साथ ही हेलमेट नहीं पहनने से होने वाली मौत के संबंध में भी उक्त लोगों से जानकारी साझा की गयी.
ट्रैफिक इंटेलिजेंस पर जोर
यातायात नियमों का लोग पालन करें. इसको लेकर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चलाती है. लेकिन लोगों पर यातायात नियम का उल्लंघन करने पर लगने वाला दंड शुल्क इतना कम है कि इसका असर लोगों पर नहीं पड़ता.
खासकर युवा और कॉलेज जाने वाले छात्रों पर. इस वजह से आये दिन हादसे होते रहते हैं. इन सब बातों को देखते हुए अब रांची, जमेशदपुर, धनबाद और बोकारो आदि शहरों में इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है.
रांची में यातायात नियम का उल्लंघन करनेवालों पर नजर रखने के लिए प्रमुख चौक-चौराहों पर लाल बत्ती, जेब्रा क्राॅसिंग, ओवर स्पीड, हेलमेट नहीं पहनने वालों और वाहन चलाने के लिए सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने वालों पर नजर रखने के लिए उच्च क्षमता वाला कैमरे लगाये गये हैं. इनके सहारे यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों के वाहनों का नंबर कैद कर ई-चालान के माध्यम से चालान भेजने की शुरुआत रांची में एक जनवरी से शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें