पिठोरिया : नववर्ष पर रांची शहर व अन्य क्षेत्रों से लोग पिठोरिया-पतरातू घाटी अहले सुबह पहुंचने लगे़ पिठोरिया पुलिस ने एहतियात बरतते हुए घाटी समेत पूरे क्षेत्र में जवानों की तैनाती की थी़ यातायात को सुगम बनाने के लिए स्लाइडिंग बैरिकेटिंग और पिकनिक में बरती जानेवाली सावधानियों से संबंधित बैनर जगह-जगह पर लगाये गये थे़
हालांकि घाटी में दोपहर तक काफी लोगों के आने से जाम लग गया़ घाटी में वाहन सरकते रहे़ जाम हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी़ पिठोरिया के दुअारसीनी मंदिर, नलकारी , राड़हा नदी के किनारे व मुड़हर पहाड़ पर भी पर्यटकों की भीड़ जुटी. पिकनिक स्पॉटों पर डीजे की धुन पर युवा थिरकते रहे. लोगों ने दिनभर मस्ती की. वनभोज का आनंद लिया. कहीं से किसी अप्रिय घटना सूचना नहीं आयी.
लापुंग : नववर्ष पर सिरडी साईं विकास केंद्र सरसा लापुंग के तत्वावधान में साईं बाबा का अभिषेक किया गया. अहले सुबह पांच बजे कांकड़ आरती, दोपहर में महाआरती, भोग भंडारा व शाम में संध्या आरती, रात में सेज आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
इस मौके पर पूर्वाह्न 10 बजे से धनबाद के भजन गायक युगल दरगड़, आनंद हलचल, प्रीति पांडेय ने साईं भजन से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारा में लाभ उठाया व साईं मंदिर में माथा टेक कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. साईं मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के जयकारे से गूंज उठा. मुख्य पुजारी मनोज पांडेय और आदित्य पांडेय ने समस्त अनुष्ठान कराया. मौके पर साईं सेवा समिति रांची संतोष शर्मा, मनोज पांडेय, संतोष चौरसिया, अमित लाल, मुन्ना पांडेय, युवराज पांडेय, सुरेश, प्रीति वर्मा व साईं ग्राम सरसा के प्रबंधक मनोज उरांव, सचिव सत्येंद्र भगत, राजेंद्र बैठा, जगेश्वर भगत, नथूराम भगत, राजेंद्र राम आदि मौजूद थे. नये वर्ष पर साईं मंदिर, घघारी धाम व लतरातु डैम में पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लापुंग थाना प्रभारी विकास कुमार अतिरिक्त पुलिस बल के जवानों के साथ गश्त करते रहे.