कांके के मुरूम गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद जमकर मचा उत्पात
एक पक्ष के लोग जब मानने को तैयार नहीं हुए, तो पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
रांची : कांके थाना क्षेत्र के मुरूम गांव स्थित बाजार के थोड़ा आगे एक जनवरी की शाम दो बाइक में हल्की टक्कर के बाद दो गुटों में विवाद हो गया. इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गये और जमकर उत्पात मचाया. एक गुट के लोग इतने आक्रोशित थे कि दूसरे गुट की तीन दुकानों मेें आग लगा दी़. इससे साइकिल दुकान, मिल सहित दो अन्य छोटी-मोटी दुकानें जल कर राख हो गयीं. इतना ही नहीं उत्पातियों ने गांव में धान के कुंबा में भी जगह-जगह आग लगा दी़.
साइकिल दुकान में आग लगाने के कुछ देर बाद जोरदार धमाका हुआ. धमाके का कारण दुकान में गैस का चूल्हा या गैस की टंकी रखी होने की बात कही गयी है़ उत्पातियों ने कांके थाना के बोलरो में भी आग लगा दी. बाद में जवानों ने बालू व पानी से आग बुझाया.
इधर, घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, मुख्यालय डीएसपी वन अमित रेणु, डीएसपी-टू विजय सिंह, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, सदर डीएसपी सहित कई थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे़ रैपिड एक्शन फोर्स की टीम को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया था़ मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों के लोगों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे मानने को तैयार नहीं हुए, तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. समाचार लिखे जाने तक सुरक्षा के लिहाज से पुलिस वहां कैंप कर रही थी़
गांव में एक तरफ जमा एक गुट के लोग काफी उग्र हो रहे थे. ग्रामीण एसपी, डीएसपी व थाना प्रभारी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे थे़ लेकिन उनका कहना था कि पुलिस केवल एक ही गुट पर फोकस कर रही है़
दूसरे गुट को काेई कुछ नहीं कह रहा है. पुलिस बल द्वारा एक गुट का फोटो भी लिया जा रहा था, जिससे दूसरे गुट के लोगों में आक्रोश था. उनका कहना था कि हमारे साथ ज्यादती हुई है और पुलिस हमें ही हटने को कह रही है. बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने पर वे लोग मान गये. रात नौ बजे तक मामला पूरी तरह नियंत्रित हो गया़
हालांकि दोनों ओर से तनाव बरकरार था. मुरूम, होचर, हुसीर, रोल आदि गांव में दोनों गुट के लोग अलग-अलग जगह एकत्रित होकर रणनीति बना रहे थे. काफी देर बाद एक फायर ब्रिगेड वाहन घटनास्थल पर पहुंचा और धान के कुंबा और पुआल में लगी आग को बुझाया़ फायर ब्रिगेड की टीम ने बोलरो में भी पानी डाल कर आग को पूरी तरह शांत किया़ बहरहाल मुरूम गांव में पुलिस की तैनाती की गयी है़