Advertisement
रांची : एक माह में किसानों को करें भुगतान : सिंह
जनसंवाद केंद्र में दर्ज मामलों की साप्ताहिक समीक्षा के बाद अपर सचिव ने दिया निर्देश रांची : मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर सचिव रमाकांत सिंह ने राज्य भर में किसानों से खरीदे गये धान से संबंधित सभी लंबित भुगतान के मामलों की समीक्षा कर उन्हें एक माह की भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया है. श्री […]
जनसंवाद केंद्र में दर्ज मामलों की साप्ताहिक समीक्षा के बाद अपर सचिव ने दिया निर्देश
रांची : मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर सचिव रमाकांत सिंह ने राज्य भर में किसानों से खरीदे गये धान से संबंधित सभी लंबित भुगतान के मामलों की समीक्षा कर उन्हें एक माह की भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया है.
श्री सिंह मंगलवार को सूचना भवन स्थित मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में दर्ज मामलों की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे. गोड्डा जिला से शिकायत की गयी थी कि 2011-12 में प्राथमिक कृषि शाखा सहयोग समिति, नुनाजोर गोड्डा में किसानों से खरीदे गये धान के 10 लाख रुपये का भुगतान अब भी बकाया है. इस मामले की समीक्षा करते हुए अपर सचिव ने खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के नोडल पदाधिकारी को ऐसे सभी मामलों को चिह्नित कर किसानों को भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
रामगढ़ के सरकारी स्कूल में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश : रामगढ़ जिले से शिकायत की गयी थी कि राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोसोकला में राज्य सरकार की साप्ताहिक अवकाश नियमावली के विपरीत उर्दू कैलेंडर के आधार पर शुक्रवार को अवकाश घोषित कर विद्यालय बंद रखा जाता है. नोडल अधिकारी ने बताया कि उपायुक्त, रामगढ़ द्वारा शुक्रवार को विद्यालय खुला रखने का आदेश जारी किया गया है. यह भी बताया गया कि उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक का अन्यत्र ट्रांसफर कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement