Advertisement
रांची जिले के पांच प्रखंडों में उपचुनाव आज, तीन बजे तक दे सकेंगे वोट
सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक दे सकेंगे वोट रांची : रांची जिले के तमाड़, सोनाहातू, सिल्ली, कांके एवं ओरमांझी प्रखंड में 19 दिसंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा. लोग सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक वोट दे सकेंगे. चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. […]
सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक दे सकेंगे वोट
रांची : रांची जिले के तमाड़, सोनाहातू, सिल्ली, कांके एवं ओरमांझी प्रखंड में 19 दिसंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा. लोग सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक वोट दे सकेंगे. चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इससे पहले मंगलवार को पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया है.
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे ने बताया कि कुल सात पदों के लिए चुनाव कराये जायेंगे, जिसमें तीन पद पंचायत समिति सदस्य व चार पद मुखिया के होंगे. कुल 83 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. श्रीमती चौबे ने बताया कि कुल मतदाता 27,948 हैं. जिनमें 14,177 पुरुष मतदाता तथा 13,771 महिला मतदाता हैं. पोलिंग पार्टियों की संख्या 83 तथा सेक्टर जोनल पदाधिकारी की संख्या 25 है.
उन्होंने बताया कि मतदान के दिन रांची में सिटी कंट्रोल रूम कार्यशील रहेगा, जो सुबह सात बजे से लेकर मतदान समाप्ति तक कार्य करेगा.सभी मतदान केंद्रों पर प्रथम पुरुष एवं प्रथम महिला मतदाता को निर्वाचन आयोग की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा.
पांचों प्रखंडों में अवकाश
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पांचों प्रखंडों तमाड़, कांके, सोनहातू, सिल्ली एवं ओरमांझी में उप चुनाव को लेकर वहां के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय/संस्थाओं को बंद रखने का आदेश दिया गया है. श्रीमती चौबे ने बताया कि पांचों प्रखंडों में अवकाश की घोषणा की गयी है, ताकि अधिक से अधिक लोग वोट दे सकें.
900 पुलिसकर्मी तैनात
तमाड़, सोनाहातू, सिल्ली, कांके और ओरमांझी मेें त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए 900 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है़ स्पेशल इंडिया रिजर्व बटालियन (एसआइआरबी) की चार कंपनी को लगाया गया है़
एसआइआरबी राज्य पुलिस की विंग है. इसमें पहाड़िया और बिरहोर जनजाति के युवकों की तैनाती विशेष रूप से की गयी है़ यह वर्तमान में खूंटी व दुमका में तैनात है़ एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि तमाड़ में कुछ बूथ अति संवेदनशील और उग्रवाद प्रभावित इलाके में है़ं
वहां एसआइआरबी के साथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में लगे क्यूआरटी की तैनाती की गयी है़ सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है़ं एसएसपी ने बताया कि ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर को मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दी गयी है़ उन क्षेत्रों के डीएसपी को हमेशा भ्रमणशील रहने काे कहा गया है़ साथ ही किसी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत मुख्यालय को देने को कहा गया है़
एसएसपी पहुंचे तमाड़ जवानों को ब्रीफ किया
तमाड़ के कई बूथ अति संवेदनशील व उग्रवाद प्रभावित है़ं उन बूथों का निरीक्षण करने एसएसपी अनीश गुप्ता तमाड़ पहुंचे और अतिसंवेदनशील बूथों पर जाकर तैनात जवानों को ब्रीफ किया़ उन्हें बताया कि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए़ यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखता है और किसी गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ अपने विवेक से तुरंत कार्रवाई करें़ वहां तैनात पुलिस पदाधिकारियों को भी चौकन्ना रहने की भी हिदायत दी गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement