रांची : खर्च में कमी लाने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का प्रयास, 20 इलेक्ट्रिक कारें लीज पर लेगा एचइसी

रांची : एचइसी प्रबंधन अपने खर्च में कमी लाने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने को लेकर एनर्जी इफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (इइएसएल) से 20 इलेक्ट्रिक कार लीज पर लेगा. इसको लेकर एचइसी के निदेशक मंडल ने स्वीकृति दे दी है. एचइसी ने इइएसएल को 20 कार एक जनवरी को उपलब्ध कराने को कहा है. लीज […]
रांची : एचइसी प्रबंधन अपने खर्च में कमी लाने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने को लेकर एनर्जी इफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (इइएसएल) से 20 इलेक्ट्रिक कार लीज पर लेगा. इसको लेकर एचइसी के निदेशक मंडल ने स्वीकृति दे दी है.
एचइसी ने इइएसएल को 20 कार एक जनवरी को उपलब्ध कराने को कहा है. लीज पर ली जानेवाली एक कार का किराया प्रतिमाह 22,500 रुपये एचइसी को देना होगा. वर्तमान में एचइसी द्वारा डीजल कार का उपयोग किया जा रहा है. मालूम हो कि इलेक्ट्रिक कार को लीज पर लेने एवं एलइडी लाइट लगाने को लेकर 31 अगस्त को एचइसी एवं इइएसएल के बीच एमओयू हुआ था.
एलइडी लाइट लगाने के लिए भी हुआ था एमओयू : एचइसी के अधिकार ने बताया कि बिजली खपत में कमी लाने के लिए प्रबंधन ने इइएसएल को तीन प्लांटों एवं मुख्यालय में एलइडी लाइट लगाने के लिए एमओयू किया है. सबसे पहले काम एफएफपी में शुरू होगा. कार्य से संबंधित सभी खर्च का वहन इइएसएल द्वारा किया जायेगा तथा पांच वर्षों में इस व्यय की भरपाई एचइसी में ऊर्जा संरक्षण से हुई बचत से की जायेगी.
वर्तमान में लगभग 16 हजार उपकरण बदले जायेंगे, जिसमें करीब 14 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इलेक्ट्रिक कार को चलाने में प्रति किलोमीटर 80 पैसे खर्च आयेगा, जबकि डीजल कार का खर्च प्रति किलोमीटर साढ़े पांच रुपये आता है. इस कार को चलाने के लिए एचइसी मुख्यालय एवं ट्रांसपोर्ट में चार्जिंग सब स्टेशन बनाया जायेगा. एक बार चार्ज होने पर कार 130 किलोमीटर तक चलेगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










