28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : गोली लगने से घायल होटल संचालक की रिम्स में मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

परिजनों के साथ महिलाएं भी रोड जाम में शामिल हुईं लोगों ने कहा : पंडरा पुलिस को आरोपियों का नाम भी बताया गया था, लेकिन पुलिस ने नहीं की कार्रवाई रिम्स के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के बजरा, बड़का टोली निवासी सामी मुंडा (हेम्ब्रम) की इलाज […]

परिजनों के साथ महिलाएं भी रोड जाम में शामिल हुईं
लोगों ने कहा : पंडरा पुलिस को आरोपियों का नाम भी बताया गया था, लेकिन पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
रिम्स के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के बजरा, बड़का टोली निवासी सामी मुंडा (हेम्ब्रम) की इलाज के क्रम में शुक्रवार की देर रात रिम्स में मौत हो गयी. सामी मुंडा की मौत से गुस्साये बजरा के ग्रामीणों ने शनिवार को देवकमल अस्पताल के समीप शव के साथ दिन के तीन से साढ़े चार बजे तक रोड जाम कर दिया.
इधर, रोड जाम की सूचना मिलने पर कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल वहां पहुंचे और ग्रामीणों को उनकी मांगों की पूर्ति करने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब जाकर रोड जाम समाप्त हुआ. जाम करनेवालों में आदिवासी सेना के अध्यक्ष शिवा कच्छप, वीरेंद्र भगत समेत अन्य शामिल थे.
गौरतलब है कि दो दिसंबर को सामी मुंडा (45 वर्ष) को बाइक पर आये दो अपराधियों ने उनके बजरा स्थित होटल के सामने गोली मार दी थी. उन्हें पहले देवकमल अस्पताल, फिर रिम्स में भरती कराया गया था.
सामी मुंडा के दोस्त व परिजनों ने बताया कि रिम्स में ऑपरेशन के बाद उनके शरीर में फंसी हुई गोली निकाल दी गयी थी. इसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ी और शुक्रवार की रात डेढ़ बजे उनकी मौत हाे गयी.
रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ लोगों ने इटकी रोड जाम कर दिया. जाम में सामी मुंडा के परिजन भी शामिल हुए. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम के कारण आइटीआइ से खुलने वाली बसें देर से खुलीं. जबकि इटकी की ओर से आनेवाली बसें भी जाम के कारण दूसरी ओर रुकी रहीं. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
दोषियों की गिरफ्तारी और मृतक के पुत्र को सरकारी नौकरी देने की मांग
जाम करनेवालों ने दोषियों की एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तारी, मृतक के पुत्र विशाल हेम्ब्रम को सरकारी नौकरी देने, बजरा के कोटवारी, पहनाई, सरना तथा आदिवासियों की धार्मिक जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने, सामी मुंडा के इलाज में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
इसके अलावा सामी मुंडा पर गोली चलानेवाले आरोपियों का नाम दिये जाने के बावजूद पंडरा ओपी प्रभारी द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने पर इसकी जांच कराने तथा सामी मुंडा के परिवार को सुरक्षा देने की मांग की गयी. मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएसपी को सौंपा गया. डीएसपी ने मांगों पर कार्रवाई के लिए आवेदन को आगे बढ़ा देने तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
पत्नी बोलीं : छिन गया सहारा
सामी मुंडा (हेम्ब्रम) की पत्नी सुशीला देवी ने बताया कि पति के होटल की कमाई से ही परिवार चलता था. उनकी मौत के बाद हमारी कमाई का एकमात्र सहारा छिन गया. पुलिस उनकी हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करे. सामी मुंडा का बड़ा पुत्र विशाल हेम्ब्रम संत पॉल कॉलेज में पार्ट टू में पढ़ता है, जबकि उनकी पुत्री वर्षा हेम्ब्रम संजय गांधी मेमोरियल व छोटी पुत्री अलका डोली हेम्ब्रम संत माइकल स्कूल की छात्रा है.
परिवार वालों ने बताया कि जिस दिन सामी मुंडा को गोली लगी थी, उस दिन वह ठीक ढंग से बातचीत कर रहे थे. उस समय उनके शरीर में गोली फंसी हुई थी. वह देवकमल अस्पताल में भरती थे. वहां से उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में ऑपरेशन के बाद गोली निकाली गयी और उनकी मौत हो गयी. ऐसा लगता है कि चिकित्सकों की लापरवाही से उनकी मौत हुई है. इसकी जांच की जानी चाहिए़
जमीन विवाद के कारण मारी गयी थी सामी मुंडा को गोली : डीएसपी
कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि जमीन विवाद के कारण सामी मुंडा को गोेली मारी गयी थी. उनकी जमीन के सामने रास्ते को लेकर भी विवाद हुआ था. गोली लगने के बाद वह ठीक से बात कर रहे थे़ उनका बयान भी लिया गया था. उन्होंने कहा था कि ठीक हो जाने के बाद सारी बात बतायेंगे. उन पर हमले के बाद पुलिस ने उनके फोन का सीडीआर भी निकाल लिया था. पुलिस उस पर काम भी कर रही है. उन्होंने कहा कि हमले में शामिल अपराधी शीघ्र गिरफ्तारी कर लिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें