30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : होर्डिंग के रेट में बढ़ोतरी के मामले में सुनवाई पूरी

12 जनवरी तक बड़ा तालाब के चारों ओर पाथ-वे बनाने का काम पूरा करें : सचिव रांची : नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय सिंह ने गुरुवार को बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. उनके साथ नगर आयुक्त मनोज कुमार सहित अधिकारियों की टीम भी मौजूद थी. निरीक्षण के बाद सचिव […]

12 जनवरी तक बड़ा तालाब के चारों ओर पाथ-वे बनाने का काम पूरा करें : सचिव
रांची : नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय सिंह ने गुरुवार को बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. उनके साथ नगर आयुक्त मनोज कुमार सहित अधिकारियों की टीम भी मौजूद थी. निरीक्षण के बाद सचिव ने निर्देश दिया कि 12 जनवरी तक पाथ-वे का काम पूरा कर लिया जाना चाहिए.
सचिव ने तालाब के किनारे लगाये जानेवाले ग्रिल में कंक्रीट का काम करने से मना किया. साथ ही उसकी ऊंचाई भी कम रखने को कहा. निर्देश के मुताबिक काम नहीं होने पर सचिव ने कंपनी के प्रतिनिधियों के समक्ष नाराजगी भी व्यक्त की. साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये. श्री सिंह ने कहा कि बड़ा तलाब के बाहर चहारदीवारी नहीं बनायी जायेगी. लोग खुले में घूम सकें, इसलिए पुरानी योजना के तहत बननेवाली चहारदीवारी का काम तुरंत रोकने का निर्देश दिया है.
उन्होंने तालाब के आसपास की साफ-सफाई कराने का भी निर्देश दिया. बची जमीन पर लैंड स्कैपिंग काम करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी, रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के पीआरओ अमित कुमार, नगर निगम के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार भगत सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
जो निर्णय लिये गये
बड़ा तालाब के चारों ओर दो लेन की सड़क बनेगी, जिसकी चौड़ाई 10 मीटर होगी
सड़क के अंदर वाले किनारे पर पार्किंग की व्यवस्था होगी, जहां पेवर्स ब्लॉक लगेंगे
तालाब के एक छोर पर रिक्रिएशन सेंटर रहेगा, जहां मार्केटिंग की व्यवस्था होगी
तालाब के किनारे लोगों के घूमने के लिए एक छोटा पार्क भी बनाया जायेगा
तालाब में गिरनेवाले नालों के पानी की सफाई के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा
तालाब के अंदर कई जगह फ्लोटिंग फाउंटेन और किनारे लाइटिंग की व्यवस्था होगी
तालाब के चारों ओर मरीन ड्राइव की तर्ज पर लगभग 1.7 किमी का पाथ-वे बनेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें