Advertisement
रांची : विद्यार्थी परिषद के छात्र प्रतिनिधियों के पहुंचने के साथ शुरू हुआ हंगामा
आजसू व आदिवासी छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने लगाये सरकार विरोधी नारे रांची : रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर गुरुवार को मतदान शुरू होने से पहले ही विरोध व हो-हंगामा शुरू हो गया था. विश्वविद्यालय के बेसिक साइंस भवन के भूगर्भ शास्त्र विभाग में मतदान केंद्र बनाया गया था. बीएस कॉलेज लोहरदगा के […]
आजसू व आदिवासी छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने लगाये सरकार विरोधी नारे
रांची : रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर गुरुवार को मतदान शुरू होने से पहले ही विरोध व हो-हंगामा शुरू हो गया था. विश्वविद्यालय के बेसिक साइंस भवन के भूगर्भ शास्त्र विभाग में मतदान केंद्र बनाया गया था.
बीएस कॉलेज लोहरदगा के चार छात्र प्रतिनिधियों के अपहरण के आरोप के बीच आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव, आजसू के प्रदेश चुनाव प्रभारी हरीश कुमार, झारखंड छात्र मोर्चा के बबलू राम, आदिवासी -मूलवासी छात्र संघ के अध्यक्ष कमलेश राम पहले बीएस कॉलेज लोहरदगा के चार छात्र प्रतिनिधियों को लाने की मांग कर रहे थे. विद्यार्थी परिषद के छात्र प्रतिनिधियों के वोट देने के लिए पहुंचने के साथ आजसू व झारखंड छात्र मोर्चा के कार्यकर्ता उग्र हो गये. आजसू के हरीश कुमार व जेसीएम के बबलू राम ने मुख्य द्वार बंद करने का प्रयास किया.
इस पर पुलिस ने दोनों को पकड़ कर हटा दिया. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. इससे पूर्व लगभग 11 बजे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय बेसिक साइंस भवन पहुंचे. आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष ने कुलपति से छात्र प्रतिनिधियोंका मतदान सुनिश्चित कराने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके समर्थित चार छात्र प्रतिनिधियों का अपहरण कर लिया गया है.
कुलपति ने इस मामले को लेकर जिला प्रशासन से बात करने का आश्वासन दिया. कुलपति के जाने के बाद आदिवासी छात्र संघ व आजसू के कार्यकर्ता मुख्य द्वार के समक्ष धरना पर बैठ गये. मतदान 10.30 बजे शुरू हो गया था, पर पहला वोट 12.30 बजे के बाद पड़ा. विद्यार्थी परिषद के कॉलेज व विश्वविद्यालय स्तर के छात्र प्रतिनिधियों के आने का सिलसिला 12.30 बजे के बाद शुरू हुआ. विद्यार्थी परिषद के छात्र प्रतिनिधियों द्वारा वोटिंग शुरू करने के बाद मारवाड़ी कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने भी अपना वोट डाला.
इसके बाद रांची वीमेंस कॉलेज छात्र संघ की अध्यक्ष व सचिव पूजा सिंह मतदान करने पहुंची. इसके बाद कुलपति मुंडा व एनएसयूआइ के समर्थन से जीते आजाद अंसारी ने अपना वोट डाला. बाहर यह चर्चा थी कि एनएसयूआइ के एक छात्र प्रतिनिधि ने नोटा का विकल्प चुना.
चुनाव को किसी ने सराहा तो किसी ने जतायी आपत्ति
घोषणा पत्र के वादे पूरे किये जायेंगे : याज्ञवल्क्य शुक्ल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा है कि 42 वर्षों के बाद रांची विवि छात्र संघ चुनाव में सभी पदों पर विद्यार्थी परिषद की जीत हुई है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता वर्ष भर कैंपस में छात्र हित में कार्य करते हैं, यह जीत उसी का परिणाम हैं. विद्यार्थी परिषद ने घोषणा पत्र में जो वादा किया, उसे पूरा करेगी. उन्होंने कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक में विद्यार्थी परिषद की जीत के लिए छात्रों के प्रति आभार जताया है.
छात्र संघ चुनाव में प्रशासन का हस्तक्षेप : हरीश कुमार
आजसू के चुनाव प्रभारी हरीश कुमार ने कहा है कि रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में प्रशासन का हस्तक्षेप हुआ. चुनाव जीतने के लिए प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग किया गया. उन्होंने कहा है कि यह लोकतंत्र के लिए घातक है. आदिवासी छात्र संघ के जीते हुए प्रतिनिधि के साथ जो घटना हुई, वह निंदनीय है. उन्होंने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने विद्यार्थी परिषद की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दौड़ में अकेले दौड़ने वाले धावक को जीत की बधाई.
रांची विवि के इतिहास में काला दिन : अभिनव भगत
एनएसयूआइ के चुनाव प्रबंध समिति प्रभारी अभिनव भगत ने कहा है कि रांची विश्वविद्यालय के इतिहास में 13 दिसंबर का दिन काला दिन के रूप में याद किया जायेगा, जब कॉलेज व पीजी विभाग स्तर से चुने हुए सभी प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. विश्वविद्यालय के छात्र व लोकतंत्र की हार है. इन्हीं सब कारणों से एनएसयूआइ विवि स्तर पर प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव की मांग कर रहा था.
पुलिस ने दिखायी रिकॉर्डिंग, कहा : किसी भी छात्र प्रतिनिधि का नहीं हुआ है अपहरण
रांची : बीएस कॉलेज लोहरदगा के चार छात्र प्रतिनिधियों के अपहरण का आरोप पुलिस की जांच में गलत पाया गया. विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में में बेसिक साइंस भवन पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल से पत्रकारों ने जब छात्र प्रतिनिधि के अपहरण के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि किसी का अपहरण नहीं हुआ है. आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की. चारों छात्र प्रतिनिधियों को खोज लिया गया है.
उन्होंने मीडिया कर्मियों को एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें एक छात्र प्रतिनिधि यह कह रहा था कि वह विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में आदिवासी छात्र संगठन के आजसू के साथ गठबंधन करने व लोहरदगा कॉलेज को प्रतिनिधित्व नहीं दिये जाने से नाराज हैं. इस कारण वे मतदान में भाग नहीं लेंगे. उनका अपहरण नहीं हुआ है. थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र प्रतिनिधियों को पुलिस की ओर से यह भी कहा गया कि उन्हें पूरी सुरक्षा दी जायेगी, वे मतदान के लिए चलें, पर उन्होंने मतदान नहीं करने की बात कही. सुरक्षा कारणों से पुलिस ने यह बताने से इनकार कर दिया कि छात्र प्रतिनिधि रांची में कहां ठहरे हुए हैं.
रांची विवि के छात्र प्रतिनिधियों ने ली शपथ, शैक्षणिक माहौल बनाने का किया वादा
रांची : रांची विवि के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी समर्थित निर्वाचित सदस्यों ने मतगणना की देर शाम शपथ ली. छात्र प्रतिनिधियों को निर्वाची पदाधिकारी डॉ एसएलएन दास ने शपथ दिलायी.
इससे पूर्व विवि के वीसी डॉ रमेश कुमार पांडेय ने सभी प्रतिनिधियों को निर्वाचन प्रमाणपत्र प्रदान किया. शपथ लेने वालों में क्रमश: प्रेसिडेंट के रूप में नेहा मार्डी, वाइस प्रेसिडेंट के रूप में कुणाल कुमार शर्मा, सेक्रेटरी के रूप में सौरभ बोस, ज्वाइंट सेक्रेटरी के रूप में सौरभ कुमार और डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में अंकित रंजन ने शपथ ली. मौके पर विवि प्रशासन के तमाम अधिकारी व शिक्षक मौजूद थे. वहीं, विद्यार्थियों ने विजय जुलूस भी निकाला.
छात्र प्रतिनिधियों ने कहा
सत्र नियमित कराना प्राथमिकता
प्रेसिडेंट बनी नेहा मार्डी ने कहा कि विवि का शैक्षणिक सत्र नियमित हो, यह मेरी प्राथमिकता में है. मेरा प्रयास होगा कि विवि के तहत आनेवाले सभी काॅलेजों में शैक्षणिक माहौल बने. विद्यार्थियों ने जिस भरोसे से यह दायित्व सौंपा है, उसे शब्दश: लागू करने का प्रयास होगा. नेहा एमए इतिहास विभाग के प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हैं.
कैंपस की सुरक्षा है महत्वपूर्ण
डोरंडा कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस स्नातक के सेकेंड सेमेस्टर छात्र सेक्रेटरी सौरभ बोस ने कहा कि रांची विवि के तहत आनेवाले कई कॉलेजों में बाउंड्री नहीं है. ऐसे में असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है. कैंपस की सुरक्षा सुनिश्चित कराना आवश्यक है. मेरा प्रयास यह भी होगा कि कॉलेजों में पुलिस पिकेट स्थापित हो. कैंपस सुरक्षा प्राथमिकता होगी.
क्लास रूम की संख्या बढ़ायेंगे
एसएस मेमोरियल कॉलेज के बीए इतिहास फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र व डिप्टी सेक्रेटरी अंकित रंजन ने कहा कि एसएस मेमोरियल कॉलेज ही नहीं उन तमाम कॉलेज जहां क्लास रूम की समस्या है, वहां क्लास रूम बनाने पर जोर होगा. नियमित कक्षा हो, इसके लिए क्लास रूम का होना जरूरी होता है.
छात्र अधिकार की होगी बात
वाइस प्रेसिडेंट के रूप में चयनित केओ कॉलेज गुमला के एमए इकोनोमिक्स के छात्र कुणाल कुमार शर्मा ने कहा कि चाहे नियमित कक्षा हो, स्कॉलरशिप हो या लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं हर छात्र अधिकारों को हर कॉलेज में दुरुस्त करने का काम करूंगा. हमने चुनाव नहीं छात्रों का भरोसा जीता है, जिस पर खरा उतरना है.
हर छात्र के हित में होगा काम
जेएन कॉलेज धुर्वा के बीए अंगरेजी सेकेंड सेमेस्टर के छात्र व ज्वाइंट सेक्रेटरी सौरभ कुमार ने कहा कि छात्र हित में जो भी मुद्दे हैं, उन्हें हर कीमत पर लागू कराने का प्रयास होगा. हम प्रयास करेंगे कि शैक्षणिक समस्याओं को समझा जाये और उसका निराकरण किया जाये.
घटना छात्र हित के खिलाफ : संघ
रांची : आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव ने कहा है कि आदिवासी छात्र संघ समर्थित लोहरदगा के उम्मीदवारों का रास्ते से ही अपहरण कर उन्हें मताधिकार से वंचित किया गया. यह घटना निंदनीय है. साथ ही यह लोकतंत्र अौर छात्रहित में भी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement