Advertisement
पिठोरिया : सिंग बोंगा जतरा का आयोजन
पिठोरिया : बाढ़ू नवाटोली के जमुवारी जतरा मैदान में बुधवार को सिंग बोंगा जतरा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीएससी सदस्य रतन तिर्की ने कहा कि झारखंड में जो अपने हक की लड़ाई लड़ेगा, वही यहां रह पायेगा. कहा कि आदिवासी-मूलवासी अपनी जमीन बचाने के लिए 17 वर्ष पहले सरकार से लड़े […]
पिठोरिया : बाढ़ू नवाटोली के जमुवारी जतरा मैदान में बुधवार को सिंग बोंगा जतरा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीएससी सदस्य रतन तिर्की ने कहा कि झारखंड में जो अपने हक की लड़ाई लड़ेगा, वही यहां रह पायेगा. कहा कि आदिवासी-मूलवासी अपनी जमीन बचाने के लिए 17 वर्ष पहले सरकार से लड़े थे. सरकार रांची विवि के नाम पर जमीन ले रही थी. उस समय ग्रामीणों ने जो आंदोलन चलाया था, उसी का परिणाम है कि लोग आज अपनी जमीन पर शान से रह रहे हैं. कार्यक्रम में कांग्रेस के सुरेश बैठा ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार को आनेवाले समय में जनता सबक सिखायेगी. सभा को रंजीत टोप्पो, मजीद अंसारी, फ्रांसिस लिंडा, निरंजना टोप्पो, नरेश पाहन, संजय बारला आदि ने संबोधित किया.
जतरा की शुरुआत गांव के जगदीश पाहन ने बकरे की बलि देकर जतरा खूंटा का पूजन कर किया. समिति की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट में सफल प्रतिभागियों व अन्य प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर अशोक उरांव, मनिस कुजूर, वीरेंद्र मुंडा, सालिक लोहरा, राजेश तिर्की, अन्नु उरांव, पुनिता कुजूर, सावित्री देवी, रूपमनी देवी, जौरी देवी, मनीता देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement