Advertisement
सोनाहातू : समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी का है परिणाम
कलाकारों ने प्रस्तुति से मन मोहा गूंज महोत्सव का उद्देश्य अपनी सामाजिक व सांस्कृतिक परंपरा का संरक्षण : सुदेश महतो सोनाहातू : सोनाहातू पूर्वी क्षेत्र के टांगटांग मैदान में मंगलवार को क्षेत्रीय गूंज महोत्सव का शुभारंभ पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने किया. उन्होंने कहा कि अपनी सामाजिक व सांस्कृतिक परंपरा सुरक्षित रखने के लिए गूंज […]
कलाकारों ने प्रस्तुति से मन मोहा
गूंज महोत्सव का उद्देश्य अपनी सामाजिक व सांस्कृतिक परंपरा का संरक्षण : सुदेश महतो
सोनाहातू : सोनाहातू पूर्वी क्षेत्र के टांगटांग मैदान में मंगलवार को क्षेत्रीय गूंज महोत्सव का शुभारंभ पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने किया. उन्होंने कहा कि अपनी सामाजिक व सांस्कृतिक परंपरा सुरक्षित रखने के लिए गूंज महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसके माध्यम से समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में बांधने व सम्मान देने का काम होगा. महोत्सव में किसानों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी. बेहतर उत्पाद के लिए किसान सम्मानित किये गये. लांदुपडीह, हरिण व हेसाडीह पंचायत के वृद्धों के बीच धोती-साड़ी बांटी गयी.
छऊ नृत्य जुड़गा, जिलिंगसेरेंग पाइका नृत्य सावडीह तथा बारीपदा (अोड़िशा) की नृत्य मंडली ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इन कलाकारों को सम्मानित किया गया. वहीं सिंगपुर सिल्ली, रिम्स व आर्किड अस्पताल रांची के चिकित्सकों ने 250 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. महावीर अस्पताल रिसर्च सेंटर व दिगंबर जैन समाज द्वारा लगाये गये शिविर में 150 लोगों की नेत्र की जांच कर दवा दी गयी. मोतियाबिंद के लक्षण पाये जानेवाले लोगों का ऑपरेशन कराया जायेगा. महोत्सव का संचालन सचिव सुनील सिंह ने किया.
मौके पर जिप सदस्य वीणा मुंडा, वीणा देवी, सिल्ली प्रमुख रेखा देवी, सोनाहातू उपप्रमुख अनिता देवी, जयपाल सिंह, रामदुर्लभ सिंह मुंडा सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.आयोजन को सफल बनाने में चितरंजन महतो, वरुण सिंह, मानकी गौतम सिंह देव, अनूप मुंडा, तुलसीदास महतो, रमेश मुंडा, रमेश महतो, हेमंत पुराण, जतरू सिंह मुंडा, अनूप भाई महतो, अवधेश महतो का अहम योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement