10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कंबल का वितरण दिसंबर में ही करें : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने विभागीय सचिवों के साथ की बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपायुक्तों को दिये निर्देश रांची : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने जरूरतमंदों के बीच दिसंबर माह में ही कंबल का वितरण करने का निर्देश दिया है. ठंड के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर समय से वितरण करने को कहा है. उन्होंने राज्य के सभी […]

मुख्य सचिव ने विभागीय सचिवों के साथ की बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपायुक्तों को दिये निर्देश
रांची : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने जरूरतमंदों के बीच दिसंबर माह में ही कंबल का वितरण करने का निर्देश दिया है. ठंड के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर समय से वितरण करने को कहा है. उन्होंने राज्य के सभी उपायुक्तों को कर्मचारियों की प्रोन्नति से संबंधित लंबित मामलों का निबटारा जल्द करने को कहा है.
मुख्य सचिव ने कहा कि अगर आयुष्मान भारत योजना के तहत इनपैनल स्वास्थ्य केंद्रों में अगर चिकित्सकों की कमी हो, तो वहां स्थानीय स्तर पर चिकित्सकों की सेवा की व्यवस्था करें. मुख्य सचिव सोमवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में विभागीय सचिवों के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने जरूरी निर्देश दिये.
मुख्य सचिव ने उपायुक्तों से कहा कि आयुष्मान भारत के तहत क्लेम की संख्या बढ़ायें.
गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने उपायुक्तों से कहा कि केंद्रीय टीम द्वारा सूखा प्रभावित जिलों के दौरे के बाद सुखाड़ प्रभावित किसानों, मजदूरों और बच्चों की आजीविका के लिए हर दिन नकद राशि देने के लिए लिस्ट मांगी है. उन्होंने बताया कि 30 से 90 दिन तक प्रति वयस्क प्रति दिन 60 रुपये तथा बच्चों को 45 रुपये दिया जाना है.
पेयजल एवं स्वच्छता सचिव आराधना पटनायक, राजस्व एवं भूमि सुधार सचिव केके सोन,स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने भी उपायुक्तों को कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर धान लेकर आनेवाले किसानों का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा. अधिकािरयों ने कुछ मीडिया रिपोर्ट पर दुष्कर्म पीड़िताओं के सामाजिक बहिष्कार से जुड़े मामले की दंडाधिकारी से जांच करा कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें