Advertisement
मांडर : सूखे की मार से किसान कर रहे त्राहिमाम, फसल इतनी खराब हुई कि खेत में ही छोड़ दी
मांडर : प्रखंड में सूखे की मार झेल रहे किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि अल्प वृष्टि के कारण धान की अधिकांश फसल खराब हो गयी है. हालात यह है कि कई गांव में धान की फसल ऐसी हुई है कि उससे कटाई मिसाई का खर्चा भी नहीं निकल रहा है. […]
मांडर : प्रखंड में सूखे की मार झेल रहे किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि अल्प वृष्टि के कारण धान की अधिकांश फसल खराब हो गयी है. हालात यह है कि कई गांव में धान की फसल ऐसी हुई है कि उससे कटाई मिसाई का खर्चा भी नहीं निकल रहा है. कहीं-कहीं तो फसल इतनी खराब हुई है, किसानों ने उसे खेतों में ही छोड़ दिया है.
सूखा की त्रासदी झेल रहे दर्जीजाड़ी गांव के तेम्बा उरांव ने बताया कि उसने 15 किलो बीज खरीद कर धान की खेती की थी. लेकिन उसका धान अल्प वृष्टि के कारण खेत में ही सूख कर मुरझा गया. पैसों के अभाव में वे फसल का बीमा भी नहीं करा पाये थे. अब धान की फसल नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.
इसका प्रभाव बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर पड़ रहा है. कुछ ऐसी ही स्थिति गांव के अन्य किसान लखन उरांव, कर्मा उरांव, प्रकाश उरांव, बुधुवा उरांव, राजकुमार उरांव, हेनरी मिंज, कुदूस अंसारी, आरिफ अंसारी की भी है. परेशान किसानों ने राहत के लिए सरकार से मांडर प्रखंड को अविलंब सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement