24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के कौशल प्रशिक्षित युवा दूसरे देशों में भी दिखायेंगे अपना हुनर : विकास आयुक्त

12 जनवरी को झारखंड में होनेवाले ग्लोबल स्किल समिट को लेकर दिल्ली में हुआ इंडस्ट्री रोड शो कौशल विकास के लिए समुचित प्रयास करनेवाले राज्यों में झारखंड पहले पायदान पर : केंद्रीय संयुक्त सचिव वर्ष 2020 तक झारखंड के 20 लाख युवाअों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिलाने का रखा गया है लक्ष्य रांची : […]

12 जनवरी को झारखंड में होनेवाले ग्लोबल स्किल समिट को लेकर दिल्ली में हुआ इंडस्ट्री रोड शो
कौशल विकास के लिए समुचित प्रयास करनेवाले राज्यों में झारखंड पहले पायदान पर : केंद्रीय संयुक्त सचिव
वर्ष 2020 तक झारखंड के 20 लाख युवाअों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिलाने का रखा गया है लक्ष्य
रांची : झारखंड के विकास आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने कहा है कि विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत की पहचान कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से हुई है.
झारखंड में कौशल विकास प्रशिक्षित युवाओं का हुनर दुनिया के विभिन्न देशों में दिखे, इसके लिए आनेवाले दिनों में दूसरे देशों में कौशल प्रशिक्षित युवाओं को भेजने की व्यवस्था की जायेगी. डॉ तिवारी बुधवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रस्तावित ग्लोबल स्किल समिट-2019 की सफलता व इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को नौकरी दिलाने के उद्देश्य से नयी दिल्ली में आयोजित इंडस्ट्री रोड शो को संबोधित कर रहे थे. ग्लोबल स्किल समिट का आयोजन रांची (झारखंड) के खेलगांव में 12 जनवरी को होगा.
यह कार्यक्रम देश की नामी-गिरामी प्रतिष्ठित कंपनियों को झारखंड के कौशल विकास कार्यक्रम के प्रति आकर्षित करने के लिए झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की ओर से आयोजित किया गया. डॉ तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित इंडस्ट्री पार्टनर को ग्लोबल स्किल समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी किया.
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि कौशल विकास के लिए समुचित प्रयास करनेवाले राज्यों की श्रेणी में झारखंड सबसे पहले पायदान पर है. श्री अग्रवाल ने कहा कि कौशल विकास के क्षेत्र में निवेश श्रम उत्पादकता को गुणवत्ता के साथ बढ़ाता है. इससे सात गुना परिणाम की संभावना रहती है. श्री अग्रवाल ने कहा कि देश के जीडीपी को आठ प्रतिशत तक ले जाने के लिए कौशल विकास के कार्यक्रम को प्रभावी बनाने की आवश्यकता है.
कौशल विकास मिशन सोसाइटी के निदेशक रवि रंजन ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए स्किल इको सिस्टम, कौशल विकास के स्थायी विकास, झारखंड में लागू कौशल विकास अर्हता पैक, स्किल पॉलिसी आदि के संबंध में जानकारी दी. मौके पर कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा विजन अॉफ स्किल डेवलपमेंट इन झारखंड के विषय पर प्रेजेंटेशन दिया गया. स्टैक होल्डर के समक्ष डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखायी गयी.
कार्यक्रम में मारुति सुजुकी के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, जेबीएम के महाप्रबंधक राजीव शर्मा, अोरिएंट क्राफ्ट के अध्यक्ष सुधीर ढिंगरा, प्रबंध निदेशक अशोक चट्टोराज, टेलकम सेक्टर स्किल काउंसिल के सीइअो लेजएसपी कोचर, एफआइसीसीआइ के उपाध्यक्ष आलोक रॉय, अॉटोमेटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के बीके चतुर्वेदी, अपेरल सेक्टर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के सीइअो रूपक वशिष्ठ, झारखंड कौशल मिशन के सीइअो अमर झा व कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल के उपाध्यक्ष कर्नल बीनू शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
गायत्री ने सफलता के अनुभव साझा किये
कार्यक्रम में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर दिल्ली के केयर हेल्थ सर्विसेस में नौकरी कर रही गायत्री कुमारी ने अपनी सफलता के अनुभव साझा किये. इस अवसर पर इंडस्ट्री पार्टनर को सम्मानित भी किया गया. रूस के कजान में वर्ष 2019 में होनेवाली वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता के लिए झारखंड से चयनित प्रकाश शर्मा व सज्जाद अंसारी को भी सम्मानित किया गया. सीइअो अमर झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
एक लाख जॉब ऑफर करने की तैयारी : राजेश
झारखंड के उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने कहा कि सरकार ने 12 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक लाख जॉब ऑफर की तैयारी की है.कौशल विकास द्वारा इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक कंपनियों के भाग लेने और अधिक से अधिक राज्य के युवाअों को नौकरी दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2020 तक राज्य के 20 लाख युवाअों को कौशल प्रशिक्षण दिलाने का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें