18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जाड़े में सतर्कता के साथ रेल परिचालन के लिए पूर्व-मध्य रेलवे ने जारी किये निर्देश

रांची : पूर्व-मध्य रेल मुख्यालय ने ठंड के मौसम में संभावित कोहरे को देखते हुए सतर्कता के साथ रेल परिचालन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं. पूर्व-मध्य रेल के लोको पायलटों को निर्देश दिया गया है कि घना कोहरा होने पर वे गाड़ियों को 60 किमी प्रतिघंटे से अधिक की रफ्तार पर नहीं […]

रांची : पूर्व-मध्य रेल मुख्यालय ने ठंड के मौसम में संभावित कोहरे को देखते हुए सतर्कता के साथ रेल परिचालन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं. पूर्व-मध्य रेल के लोको पायलटों को निर्देश दिया गया है कि घना कोहरा होने पर वे गाड़ियों को 60 किमी प्रतिघंटे से अधिक की रफ्तार पर नहीं चलायें.
लोको पायलटों को कहा गया है कि अगर यात्रा शुरू होने से पहले किसी कारणवश इंजन की हेडलाइट खराब जो जाये, तो उसके ठीक होने तक ट्रेन का परिचालन स्थगित कर दिया जायेगा.
सभी स्टेशन मास्टरों व लोको पायलटों को निर्देश दिया गया है कि घना कोहरा होने पर इसकी सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को दी जाये. वहीं, पूर्व-मध्य रेल के सभी मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों में फॉग सेफ डिवाइस लगा दिया गया है. मालगाड़ियों में भी इस डिवाइस को लगाया जायेगा. इसके अतिरिक्त फॉग मैन भी तैनात किये जा रहे हैं, जो कोहरे के दौरान रेल लाइन पर सिग्नल की स्थिति की जानकारी देने के लिए डेटोनेटर लगायेंगे. वहीं, अत्यधिक ठंड एवं घने कोहरे में ट्रैक से संबंधित कार्य नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें