Advertisement
रांची : कांके डैम पहुंचीं एसडीओ, कैचमेंट एरिया में भरी मिट्टी निकलवायी
रांची : कांके डैम के कैचमेंट एरिया में मिट्टी भरी जा रही थी, जिससे डैम के पूर्वी छोर के खत्म होने का खतरा उत्पन्न हो गया था. प्रभात खबर के सोमवार के अंक में जैसे ही यह खबर प्रकाशित की गयी, एसडीओ गरिमा सिंह दल-बल के साथ कांके डैम परिसर में पहुंच गयीं. एसडीओ के […]
रांची : कांके डैम के कैचमेंट एरिया में मिट्टी भरी जा रही थी, जिससे डैम के पूर्वी छोर के खत्म होने का खतरा उत्पन्न हो गया था. प्रभात खबर के सोमवार के अंक में जैसे ही यह खबर प्रकाशित की गयी, एसडीओ गरिमा सिंह दल-बल के साथ कांके डैम परिसर में पहुंच गयीं. एसडीओ के आने की सूचना पर डैम में मिट्टी भरानेवाले लोग भाग खड़े हुए.
एसडीओ ने उस स्थल की जांच की, जहां मिट्टी भरी जा रही थी. उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछा कि आखिर कौन यहां मिट्टी भरा रहा है?
इस पर स्थानीय लोगों ने बताया कि आदमी का नाम तो नहीं पता, लेकिन रात को जेसीबी लेकर आता है और रात भर मिट्टी भरी जाती है. इसके बाद सुबह से काम बंद रखा जाता है. लोगों की शिकायत सुनने और स्पाॅट वेरिफिकेशन के बाद एसडीओ ने तत्काल दो जेसीबी मंगवायी. उन्होंने जेसीबी के माध्यम से डैम के कैचमेंट एरिया में भरी गयी मिट्टी को हटवाने की कार्रवाई शुरू की. देर शाम तक जेसीबी से मिट्टी को हटाने का काम जारी था.
अतिक्रमण करनेवाले को थाने में बुलायें : कांके डैम से निकलने के दौरान एसडीओ ने गोंदा थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जमीन पर मिट्टी भरने वाले लोगों को थाने में बुलायें. उसे समझा दें कि डैम केे केचमैंट एरिया और आसपास के ओपेन स्पेस में किसी प्रकार का निर्माण नहीं हो सकता है. अगर इसके बाद भी मिट्टी भरने वाला नहीं माने, तो उस पर धारा-133 के तहत दंडात्मक कार्रवाई करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement