20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : डॉ राजेंद्र प्रसाद का योगदान अविस्मरणीय

कायस्थ महासभा ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को याद किया रांची : भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती सोमवार को डोरंडा स्थित राजेंद्र चौक पर मनायी गयी. यहां स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके […]

कायस्थ महासभा ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को याद किया
रांची : भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती सोमवार को डोरंडा स्थित राजेंद्र चौक पर मनायी गयी. यहां स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद की सादगी व उनके सिद्धांत लोगों के लिए हमेशा अनुकरणीय है. वह बिहार-झारखंड के ऐसे सपूत रहे, जिस पर देश को हमेशा गर्व रहेगा. महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि आजादी के पहले से लेकर बाद तक देश के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.
समारोह में अमरीश कुमार श्रीवास्तव, राकेश रंजन, बबलू, संतोष दीपक, प्रवीण नंदन सहाय, श्वेतांक श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, प्रखर जयपुरियार, राजेंद्र प्रसाद, अशोक प्रसाद, संजय खोड़ी, संजय सिन्हा आदि उपस्थित थे
चित्रगुप्त भगवान एक्शन ट्रस्ट ने दीप जलाये
रांची. चित्रगुप्त भगवान एक्शन ट्रस्ट की ओर डोरंडा स्थित राजेंद्र चौक पर डॉ राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी गयी. शाम में यहां पर दीप जलाये गये. लोगों ने उनके जीवन-चरित्र को आत्मसात करने का संकल्प लिया. ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने प्रथम राष्ट्रपति को युग पुरुष बताया. साथ ही उनके आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला. बाद में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच मिठाई बांटी गयी.
मौके पर ट्रस्ट के डॉ सीबी सहाय, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, मेकन के महाप्रबंधक एसके वर्मा, जूली सिन्हा, ज्ञान प्रकाश लाल, राकेश कुमार, सुनील कुमार, बब्लू, विनय कुमार सिन्हा, सुनील वर्मा, डीएस वर्मा, सुभाष सिन्हा, मनोज सिन्हा बिट्टू आदि मौजूद थे. इधर, झारखंड चित्रांश विचार मंच ने भी देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राजेंद्र चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर अमरेश कुमार श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद थे.
परमवीर अलबर्ट एक्का जैसे महानायक पर हमें है गर्व, पूरा देश ऋणि बना रहेगा इनकालायंस नायक परमवीर अलबर्ट एक्का का शहादत दिवस सोमवार को पूरे राज्य में श्रद्धापूर्ण ढंग से मनाया गया. झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन व राष्ट्रीय युवा शक्ति ने अलबर्ट एक्का चौक स्थित प्रतिमा के समक्ष परमवीर को श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं पैतृक गांव जारी में भी शहादत दिवस पर उन्हें याद किया गया. लोगों ने भारत-पाकिस्तान के युद्ध में उनकी वीरता व कर्मठता से सीख लेने की अपील की. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी अलबर्ट एक्का चौक पर अवस्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel