Advertisement
एग्रो-फूड समिट से झारखंड के किसानों में उत्साह : भाजपा
समिट को भाजपा ने सराहा, झाविमो ने कहा नहीं होगा कोई लाभ रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि ग्लोबल एग्रीकल्चर फूड समिट से राज्य के किसान उत्साहित हैं. समिट से कृषि जगत में जहां नव चेतना का संचार होगा, वहीं कृषि क्षेत्र में नयी क्रांति आयेगी. किसानों की […]
समिट को भाजपा ने सराहा, झाविमो ने कहा नहीं होगा कोई लाभ
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि ग्लोबल एग्रीकल्चर फूड समिट से राज्य के किसान उत्साहित हैं. समिट से कृषि जगत में जहां नव चेतना का संचार होगा, वहीं कृषि क्षेत्र में नयी क्रांति आयेगी. किसानों की आय में तेजी से वृद्धि होगी.
खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास के विकास कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि 28 लाख किसानों को मुफ्त में स्मार्ट फोन देने, नि:शुल्क किसान बीमा, कृषि कर्ज पर एक वर्ष तक राज्य सरकार द्वारा ब्याज का भुगतान करना, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए सरकार द्वारा जमीन देने की घोषणा साहसिक व सराहनीय है. श्री शुक्ल ने कहा है कि केंद्र की एनडीए सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का 150 प्रतिशत करने का फैसला लिया. इससे देशभर के किसान लाभांवित होंगे.भाजपा के एक अन्य प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने कहा कि सुबोधकांत सहाय का बयान सही नहीं है.
वर्ष 2014 में जहां कृषि का ग्रोथ पांच प्रतिशत था, वह आज बढ़ कर प्लस 14 प्रतिशत तक पहुंच गया है. इससे स्पष्ट है कि राज्य में कृषि का विकास तेजी से हो रहा है. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मुख्यमंत्री लगातार प्रयासरत हैं. श्री वर्णवाल ने कहा कि मछली पालन में झारखंड देश का नंबर वन राज्य हो गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में मटर, टमाटर, गाजर, कटहल जैसे अनेक फल व सब्जियां पैदा होती हैं, लेकिन प्रोसेसिंग यूनिट कम रहने के कारण किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. आज 50 प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास कर मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया कि झारखंड के किसानों का हित राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता में है.
किसानों को प्रशिक्षण के लिए इजरायल भेजा गया. आगे भी किसानों को इजरायल व फिलीपींस भेजा जायेगा. महिलाओं को सम्मान व रोजगार देने के उद्देश्य से 90 प्रतिशत अनुदान पर दो गाय दी जा रही है. लगभग 28000 महिलाएं योजना से लाभांवित हो चुकी हैं. श्री बर्णवाल ने कहा कि ग्लोबल सम्मिट के माध्यम से झारखंड का विकास होना तय है. इससे किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement