Advertisement
रांची : बीडीएस के तीसरे साल के कोर्स की मान्यता पर संकट
रांची : डेंटल काउंसिल आॅफ इंडिया (डीसीआइ) की टीम ने दो दिन (सोमवार और मंगलवार) तक रिम्स डेंटल कॉलेज का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण यहां संचालित हो रहे बीडीएस के तृतीय कोर्स की मान्यता से संबंधित था. निरीक्षण के दौरान टीम ने कई कमियां पायी हैं. टीम में एसएमबीटी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अहमद नगर […]
रांची : डेंटल काउंसिल आॅफ इंडिया (डीसीआइ) की टीम ने दो दिन (सोमवार और मंगलवार) तक रिम्स डेंटल कॉलेज का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण यहां संचालित हो रहे बीडीएस के तृतीय कोर्स की मान्यता से संबंधित था. निरीक्षण के दौरान टीम ने कई कमियां पायी हैं.
टीम में एसएमबीटी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अहमद नगर महाराष्ट्र के डॉ अशोक पाटिल व डीए पांडू मेमोरियल आरवी डेंटल कॉलेज बेंगलुरु से डॉ अनंथ राज शामिल थे. डॉ अनंथ राज ने प्रभात खबर को बताया कि बीडीएस की 50 सीटों के हिसाब से फैकल्टी में कुछ कमियां हैं, जिसको तीसरे साल का कोर्स पूरा कर लेना होगा. कुछ हैंड स्ट्रूमेेंट की कमी है.
उन्होंने कहा कि वह चिह्नित कमियाें को दर्शाते हुए अपरी रिपोर्ट डीसीआइ को सौंप देंगे.कई महत्वपूर्ण उपकरणों की कमी : टीम ने मंगलवार को डेंटल कॉलेज के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और यहां मौजू उपकरणों की जानकारी ली. टीम कहना था कि उपकरण तो पर्याप्त मात्रा में है, लेकिन कई महत्वपूर्ण उपकरण नहीं हैं. इससे तीसरे साल की पढ़ाई में विद्यार्थियों को परेशानी होगी. अंत में टीम ने फैकल्टी का भौतिक सत्यापन किया, जिसमें सभी ने टीम के सामने सशरीर उपस्थिति दर्ज करायी.
निरीक्षण के दौरान चालू हो पाया स्ट्रेलाइजेशन मशीन : डीसीआइ की टीम के निरीक्षण के दौरान पीडियेट्रिक डेंटल व एक अन्य विभाग में एजेंसी ने स्ट्रेलाइजेशन करने वाली मशीन को चालू किया. टीम ने कहा कि अगर हमलोग नहीं आते, तो यह मशीन चालू ही नहीं हो पाती.
टीम ने जो कमियां पायीं
– फैकल्टी की कमी (प्रोफेसर का पद)
– प्रशासनिक स्टाफ की नियुक्ति जरूरी
– टेंडर की पेच में फंसा है हैंड स्ट्रूमेंट
– लाइब्रेरी में कई जरनल उपलब्ध नहीं
डीसीआइ की दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान कई कमियां बतायी हैं, जिसे शीघ्र पूरा करना होगा. हमने बताया है कि प्रक्रिया चल रही है. उम्मीद है कमियाें को दूर करने का आश्वासन देने पर तीसरे साल के कोर्स की मान्यता मिल जाये.
डॉ पंकज गाेयल, प्राचार्य डेंटल कॉलेज, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement