15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : मंत्री सरयू राय ने मुख्य सचिव सहित अन्य अफसरों के साथ की बैठक, कहा- पूर्वाग्रह छोड़ पारा शिक्षक मामले में समझौता हो

रांची : राज्य के खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू ने कहा है कि राज्य की वित्तीय स्थिति को देखते हुए पारा शिक्षकों के मामले में सभी पूर्वाग्रहों को छोड़ कर पूरी संवेदना के साथ विचार किया जाना चाहिए. वहीं, पारा शिक्षक संघ के सदस्य भी सभी तरह के पूर्वाग्रह को छोड़कर […]

रांची : राज्य के खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू ने कहा है कि राज्य की वित्तीय स्थिति को देखते हुए पारा शिक्षकों के मामले में सभी पूर्वाग्रहों को छोड़ कर पूरी संवेदना के साथ विचार किया जाना चाहिए. वहीं, पारा शिक्षक संघ के सदस्य भी सभी तरह के पूर्वाग्रह को छोड़कर व्यावहारिक समझौते की दिशा में आगे बढ़ें.
श्री राय ने कहा कि हमारी चिंता यह है कि पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण राज्य में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा पूरी तरह ठप हो गयी है.
सरकार एवं पारा शिक्षक दोनों शिक्षा के हित को प्राथमिकता के केंद्र में रखकर विचार करें. उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी स्तर पर वार्ता से समाधान नहीं निकलता है, तो कैबिनेट मंत्रियों की एक मंत्रिमंडलीय उपसमिति बनाकर पारा शिक्षकों के साथ वार्ता कर समाधान निकाला जाना चाहिए. श्री राय मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह के साथ पारा शिक्षकों की हड़ताल के मुद्दे पर बैठक कर रहे थे.
बैठक में मंत्री सीपी सिंह भी उपस्थित थे. मंत्री श्री राय ने अधिकारियों से कहा है कि बिहार, छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश की सरकारों ने पारा शिक्षकों के मामले में जो व्यवस्था की है, उसके मद्देनजर क्या व्यावहारिक रास्ता निकाला जा सकता है, इस पर विचार किया जाये.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel