Advertisement
झारखंड में खोले जायेंगे 1,905 नये पेट्रोल पंप
रांची : ग्राहकों की सुविधा के लिए रांची समेत पूरे झारखंड में 1,905 नये पेट्रोल पंप खोले जायेंगे. इनमें 1,250 नियमित और 655 ग्रामीण पंप खुलेंगे. इंडियन ऑयल 1167 पेट्रोल पंप, भारत पेट्रोलियम 413 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम 325 नये पंप खोलेगी. इसके लिए तीनों तेल कंपनियों ने आवेदन आमंत्रित किये हैं. यह बातें ऑयल इंडस्ट्री, […]
रांची : ग्राहकों की सुविधा के लिए रांची समेत पूरे झारखंड में 1,905 नये पेट्रोल पंप खोले जायेंगे. इनमें 1,250 नियमित और 655 ग्रामीण पंप खुलेंगे. इंडियन ऑयल 1167 पेट्रोल पंप, भारत पेट्रोलियम 413 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम 325 नये पंप खोलेगी.
इसके लिए तीनों तेल कंपनियों ने आवेदन आमंत्रित किये हैं. यह बातें ऑयल इंडस्ट्री, झारखंड के राज्य समन्वयक श्यामल देबनाथ ने रविवार को रांची प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं.
श्री देबनाथ ने बताया कि एक लोकेशन के लिए एक से अधिक आवेदन आने पर पेट्रोल पंप का चयन ड्रॉ या बोली के माध्यम से किया जायेगा. आवेदन ऑनलाइन करना है. 24 दिसंबर, 2018 तक आवेदन किया जा सकता है. पेट्रोल पंप के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास कर दिया गया है. आवेदक के पास पैन कार्ड, ई-मेल आइडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है, तभी वे आवेदन कर सकते हैं.
वेबसाइट पर दी गयी है पूरी जानकारी : श्री देबनाथ ने कहा कि विस्तृत जानकारी www.petrolpumpdealerchayan.in से ली जा सकती है. पेट्रोल पंप लेने की प्रक्रिया में साक्षात्कार समाप्त कर दिया गया है. चार साल बाद नये पेट्रोल पंप के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.
पहले से पेट्रोल पंप वाले भी आवेदन कर सकते हैं. वर्तमान में झारखंड में इंडियन ऑयल के 505 पेट्रोल पंप, भारत पेट्रोलियम के 325 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 270 पेट्रोल पंप हैं. मौके पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के चीफ रीजनल मैनेजर पावस श्रीवास्तव, भारत पेट्रोलियम, रांची के टेरेटरी मैनेजर नीरज कुमार आदि उपस्थित थे
.
तेल कंपनियों ने आवेदन आमंत्रित किया
आवेदक के पास पैन कार्ड, ई-मेल आइडी
और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य
विस्तृत जानकारी www.petrolpumpdealerchayan.in से ले सकते हैं
एक लोकेशन के लिए एक से अधिक आवेदन आने पर ड्रॉ या बोली से होगा चयन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement