रांची : इक्कीसो महादेव धाम स्वर्णरेखा तट चुटिया में कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत रांची के तत्वावधान में कार्तिक पूर्णिमा मेला शांति पूर्ण संपन हो गया. मेले में पंचायत की तरफ से शुद्ध घी से बने हलुआ प्रसाद का वितरण लगभग तीन हजार लोगों के बीच किया गया. साथ ही भव्य साज सज्जा का भी इंतजाम किया गया था.
आज के आयोजन में स्वर्णकार समाज के निम्न लोगों ने अहम भूमिका निभायी. अजय कुमार वर्मा, रवि कुमार पिंकू,अमित कुमार डब्बू, सुरेश प्रसाद, रवींद्र लाल, सतीश वर्मा, अनु कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद,जानकी साव, पंकज प्रसाद आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
साथ ही विशेष रूप से सुरेश साहू, ललित ओझा, मुनचुन राय, रवि सिंह, छत्रधारी महतो इत्यादि उपस्थित हुए. पंचायत मेले में आये हजारों भक्तों को धन्यवाद देती है तथा अगले साल और बेहतर अनुभव कराने का प्रयास करेगी.