Advertisement
रांची : कोडरमा जिले में घर-घर पहुंची बिजली
शत प्रतिशत विद्युतीकृत जिला बना कोडरमा, घोषणा जल्द रांची : कोडरमा आठवां शत प्रतिशत विद्युतीकृत जिला बना गया है. यहां के सभी घरों में बिजली कनेक्शन दे दिये गये हैं. भारत सरकार की साइट पर कोडरमा को शत प्रतिशत विद्युतीकृत जिला बताया जा रहा है. राज्य सरकार जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है. गौरतलब […]
शत प्रतिशत विद्युतीकृत जिला बना कोडरमा, घोषणा जल्द
रांची : कोडरमा आठवां शत प्रतिशत विद्युतीकृत जिला बना गया है. यहां के सभी घरों में बिजली कनेक्शन दे दिये गये हैं. भारत सरकार की साइट पर कोडरमा को शत प्रतिशत विद्युतीकृत जिला बताया जा रहा है.
राज्य सरकार जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है. गौरतलब है कि इसके पूर्व रांची, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, देवघर और लोहरदगा शत प्रतिशत विद्युतीकृत जिले घोषित हो चुके हैं.
एक वर्ष में 22,777 घरों तक पहुंची बिजली : कोडरमा जिला में कुल एक लाख 28 हजार 394 घर हैं. जिसमें से 10 अक्तूबर 2017 तक 22,777 घर ऐसे थे जहां बिजली नहीं थी. एक वर्ष में इन सभी घरों में बिजली पहुंचा कर कनेक्शन दे दिये गये हैं. सौभाग्य योजना के तहत इन घरों को कनेक्शन दिये गये हैं.
जमशेदपुर शीघ्र विद्युतीकृत जिला घोषित होगा
पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में 21 नवंबर तक 95.13 फीसदी घरों में कनेक्शन दे दिये गये हैं. बताया गया कि इस माह के अंत तक जमशेदपुर भी विद्युतीकृत जिला घोषित हो जायेगा. गोड्डा में 90.76 फीसदी, गुमला में 92.35 फीसदी घरों तक बिजली पहुंचा दी गयी है. इस मामले में पलामू अभी सबसे पीछे चल रहा है. पलामू में 75.01 फीसदी घरों में ही कनेक्शन दिये गये हैं. 31 दिसंबर तक राज्य के सभी 24 जिलों को विद्युतीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement