27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : डीजीपी के आदेश पर दाखिल हुआ था अंतिम जांच प्रतिवेदन

रांची : डीजीपी डीके पांडेय के आदेश पर बकोरिया कांड में मारे गये 12 लोगों के विरुद्ध अंतिम जांच प्रतिवेदन सीआइडी ने पलामू कोर्ट में सौंपा था. इसमें सीआइडी ने दावा किया था कि सभी मृत उग्रवादियों का आपराधिक रिकॉर्ड है. मुठभेड़ में मारे गये सभी 12 लोग उग्रवादी थे. सभी मृत उग्रवादियों के हाथ […]

रांची : डीजीपी डीके पांडेय के आदेश पर बकोरिया कांड में मारे गये 12 लोगों के विरुद्ध अंतिम जांच प्रतिवेदन सीआइडी ने पलामू कोर्ट में सौंपा था. इसमें सीआइडी ने दावा किया था कि सभी मृत उग्रवादियों का आपराधिक रिकॉर्ड है.
मुठभेड़ में मारे गये सभी 12 लोग उग्रवादी थे. सभी मृत उग्रवादियों के हाथ के धोवन सैंपल की फोरेंसिक जांच करायी गयी. इसमें तीन उग्रवादियों के हाथ में बारूद होना पाया गया. जबकि अन्य के हाथ धोवन का कलेक्शन सही तरीके से नहीं होना बताया गया.
जिन्हें उग्रवादी बताया जा रहा, उनसे बरामदगी : 0.303 की चार रायफल मैगजीन सहित कुल आठ हथियार, 188 चक्र गोली, 19 चक्र खोखा, सिल्वर कलर की स्काॅर्पियो संख्या डब्ल्यूबी-60इ-2011, 11 पीठू, एक खून लगा तौलिया, एक काला रंग का नया वाकी-टाकी, योगेश कु यादव का वेब टेक्नोलॉजी का एडमिट कार्ड, एजाज अहमद का ड्राइविंग लाइसेंस व 177 चक्र खाली खोखा बरामद होने की बात सीआइडी ने रिपोर्ट में कही थी.
सीआइडी के अंतिम प्रतिवेदन में ये तथ्य भी थे शामिल
– पलामू के सार्जेंट मेजर व राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जांच में मृतक उग्रवादियों के पास से बरामद हथियार से गोली फायर होना बताया गया.
– घटनास्थल से बरामद गोली व खोखा की जांच राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला से करायी गयी. जिसमें खोखा का उग्रवादियों के हथियार से फायर होना बताया गया.
– बरामद बम को डिफ्यूज करने के बाद उसके अवशेष की राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला से जांच करायी गयी. जिसमें बम हाइ मेनो सिटी का पाया गया.
– उग्रवादियों के स्कॉर्पियो से बरामद तौलिये पर खून लगा पाया गया.
– जांच में उग्रवादियों के स्काॅर्पियो संख्या डब्ल्यूबी-60इ-2011 की फोरेंसिक जांच करायी गयी. इस पर 7.62 एमएम, 5.56 एमएम और 0.303 कैलिबर रायफल से गोली लगा होना बताया गया.
– पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सभी 12 लोगों की मौत फायर आर्म्स की गोली लगने से होना बताया गया है.
– घटना के वक्त स्काॅर्पियो व उससे भागे अज्ञात उग्रवादियों के बारे में तमाम प्रयासों के बाद भी पता नहीं लग सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें