Advertisement
रांची : ऑनलाइन फूड लाइसेंस में हो रही परेशानी : चेंबर
रांची : झारखड चेंबर कार्यकारिणी समिति की तीसरी बैठक मंगलवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष दीपक कुमार मारू ने की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित योजनाएं झारखंड में पूर्ण रूप से लागू हो सके, इसके लिए चेंबर विभागीय उच्चाधिकारियों से बात करेगा. व्यापारियों ने कहा कि ऑनलाइन फूड लाइसेंस में परेशानी […]
रांची : झारखड चेंबर कार्यकारिणी समिति की तीसरी बैठक मंगलवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष दीपक कुमार मारू ने की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित योजनाएं झारखंड में पूर्ण रूप से लागू हो सके, इसके लिए चेंबर विभागीय उच्चाधिकारियों से बात करेगा.
व्यापारियों ने कहा कि ऑनलाइन फूड लाइसेंस में परेशानी हो रही है. नये या नवीनीकरण में ऑनलाइन आवेदन के बाद भी लाइसेंस मिलने में तीन से चार माह विलंब हो रहा है. सदस्यों ने कहा कि हाल के दिनों में निजी जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से भारी संख्या बल में कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक परेशानियां उत्पन्न की जा रही हैं, इस पर सरकार को गंभीर चिंतन करने की आवश्यकता है.
व्यापार हो रहा प्रभावित : यातायात की समस्या के कारण महात्मा गांधी मार्ग का व्यापार प्रभावित हो रहा है. व्यापारियों ने कहा कि चुनाव मतगणना के लिए पंडरा बाजार के दुकानदारों को काफी प्रभावित किया जाता है.
पूर्व रेलवे द्वारा जेडआरयूसीसी (क्षेत्रीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति) में चेंबर के प्रतिनिधित्व के लिए सर्वसम्मति से विमल फोगला को सदस्य मनोनीत किया गया. बैठक में उपाध्यक्ष सोनी मेहता, दीनदयाल वर्णवाल, महासचिव कुणाल अजमानी, सह सचिव राम बांगड़, कोषाध्यक्ष राहुल मारू, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंघानिया, विकासचंद्र मिश्रा, प्रदीप जैन, रंजीत मिश्रा, जितेंद्र प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य पंकज पोद्दार, आनंद गोयल, मुकेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, ललित केडिया, बिकास सिंह, डॉ रवि भट्ट आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement