20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड रत्न सम्मान के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

रांची : लोक सेवा समिति की 28वीं वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. रविवार को हुई समिति की बैठक में झारखंड रत्न सम्मान के लिए 30 दिसंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गयीं. इसके लिए कला-संस्कृति, समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, साहित्य, व्यवसाय, खेल आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले व्यक्ति या संस्था […]

रांची : लोक सेवा समिति की 28वीं वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. रविवार को हुई समिति की बैठक में झारखंड रत्न सम्मान के लिए 30 दिसंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गयीं. इसके लिए कला-संस्कृति, समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, साहित्य, व्यवसाय, खेल आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले व्यक्ति या संस्था के नाम समिति के मेन रोड के एबीसी कांप्लेक्स स्थित कार्यालय अथवा व्हाट्सऐप नंबर 9934192072 पर दिये जा सकते हैं. यह जानकारी अध्यक्ष मो नौशान खान ने दी है.
उन्होंने बताया कि पांच सदस्यीय चयन समिति द्वारा चयनित विभूतियों को भारत सेवा रत्न व विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. समिति द्वारा ‘सर्वधर्म समभाव भारत की जरूरत’ विषय पर सेमिनार का आयोजन भी होगा. समिति द्वारा कॉफी टेबल बुक स्मारिका ‘प्रेरणा’ का प्रकाशन किया जायेगा, जिसमें स्वतंत्रता सेनानी व प्रेरणादायी व्यक्तियों व संस्थाओं का विवरण शामिल किया जायेगा. यह समारोह विभिन्न धर्म के महान विभूतियों के आदर्शों को समर्पित होगा.
आयोजन के लिए एक समिति का गठन किया गया, जिसमें नौशाद खान, डॉ गिरधारीराम गोंझू, संगीता सिंह, हीरामणि कुल्लू, सुनीता खाखा, जेम्मा टोप्पो, एमपी अजमेरा, जेबा साबुही, नसीर अफसर व रमण कुमार सिंह शामिल हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel