14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : भ्रष्टाचार में कांग्रेस को कोई पछाड़ नहीं सकता : रघुवर दास

छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने चार सभाआें को किया संबोधित सीएम ने क्या कहा आधा पेट खाइये, लेकिन बेटी को हर हाल में जरूर पढ़ाइये महिलाओं के विकास से ही समाज, राज्य और देश का विकास संभव रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस का सिर्फ एक ही एजेंडा है मोदी […]

छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने चार सभाआें को किया संबोधित
सीएम ने क्या कहा
आधा पेट खाइये, लेकिन बेटी को हर हाल में जरूर पढ़ाइये
महिलाओं के विकास से ही समाज, राज्य और देश का विकास संभव
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस का सिर्फ एक ही एजेंडा है मोदी हटाओ, भाजपा हटाओ. पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं पर ध्यान दिया, उनके रोजगार पर ध्यान दिया. भाजपा की जनहित नीतियों के कारण ही देश के सर्वाधिक राज्यों में भाजपा की सरकार है.
कांग्रेस ने देश को एक ही चीज दिया है, वह है भ्रष्टाचार. इसमें कांग्रेस को कोई पछाड़ नहीं सकता. श्री दास ने ये बातें रविवार को छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. छत्तीसगढ़ में 20 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव होना है. उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की भाजपा ने चिंता की. नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना पेश की. एक ही परिवार का पांच लाख तक का इलाज मुफ्त हो रहा है.
अब गरीबों को इलाज के लिए घर-जेवर गिरवी नहीं रखने पड़ेंगे. पूरे देश में शौचालय बन रहे हैं. प्रधानमंत्री के कारण अब मां-बहनों को अंधेरा होने का इंतजार नहीं करना पड़ रहा है. उज्ज्वला योजना भी नरेंद्र मोदी की देन है. उनके द्वारा गरीबों के लिए किये जा रहे यही काम कांग्रेस के लिए सिरदर्द बन गये हैं.
विकास का पहिया न रुके, इसलिए जरूरी है भाजपा की सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि वादे और नारों के बल पर कांग्रेस ने 55 साल निकाल दिये, लेकिन किया कुछ नहीं. भाजपा सिर्फ काम पर विश्वास करती है.
छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड भाजपा की देन है. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ का विकास करके दिखाया, यहां की अन्न वितरण प्रणाली की तारीफ पूरी दुनिया ने की. यहां विकास का पहिया न रुके इसलिए जरूरी है कि आप एक बार फिर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनायें.
भाजपा दिला रही आदिवासी समाज को सम्मान
श्री दास ने कहा कि आदिवासियों की सबसे बड़ी हितैषी भाजपा है. पहली बार आदिवासी मंत्रालय तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में बना था. आदिवासी समाज के शहीदों को पहली बार भाजपा ने सम्मान दिलाने का काम किया.
कांग्रेस 55 साल शासन में रही, लेकिन यह काम क्यों नहीं किया? श्री दास ने कहा कि बेटियों को हर हाल में पढ़ायें. बेटियों के पढ़ने से दो परिवार शिक्षित होता है. आधा पेट खाइये, लेकिन बेटी को जरूर पढ़ाइये. महिलाओं के विकास से ही समाज, राज्य और देश का विकास संभव हो सकता है. कांग्रेस शासन में छत्तीसगढ़ में किसानों से 10 प्रतिशत खरीदारी होती थी. रमन सिंह सरकार में 70 प्रतिशत खरीदारी होती है.
कांग्रेस ने अंग्रेजी के हर शब्द के अनुसार घोटाला किया
उन्होंने कहा कि वे जमशेदपुर में मजदूर थे. भाजपा ही एक मात्र पार्टी है कि मजदूर भी मुख्यमंत्री बन सकता है. क्या यह कांग्रेस में संभव है? चुनाव में कांग्रेस कहती है कि मेरा हाथ जनता के साथ. चुनाव के बाद कांग्रेस का हाथ, जनता की गर्दन के साथ. कांग्रेस ने अंग्रेजी के हर शब्द के अनुसार घोटाला किया है.
ए से आदर्श, बी से बोफोर्स, सी से कोयला घोटाला, डी से दामाद घोटाला. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी हर किसी को सरकारी बंगला मिला हुआ है. क्या नरेंद्र मोदी के परिवार के किसी सदस्य को सरकारी बंगला मिला है. राहुल गांधी सुबह कुछ तो शाम को कुछ और कहते हैं. ऐसा व्यक्ति देश को चलाने का सपना देखता है. सोचिए देश का क्या होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें