11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : डॉ डीके सिंह होंगे रिम्स निदेशक, शासी परिषद ने जतायी सहमति

रांची : डॉ डीके सिंह रिम्स के निदेशक होंगे. शुक्रवार को हुई बैठक में रिम्स शासी परिषद ने इस पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है. शासी परिषद के अध्यक्ष सह मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि इस संबंध में डॉ सिंह को पत्र भेज दिया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने […]

रांची : डॉ डीके सिंह रिम्स के निदेशक होंगे. शुक्रवार को हुई बैठक में रिम्स शासी परिषद ने इस पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है. शासी परिषद के अध्यक्ष सह मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि इस संबंध में डॉ सिंह को पत्र भेज दिया जायेगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि रिम्स प्रबंधन ने 100 नर्सों की बहाली के विज्ञापन को रद्द कर दिया है.वहीं, अब 222 पदाें पर स्थायी रूप से बहाली की जायेगी. साथ ही तृतीय व चतुर्थ वर्ग की बहाली में आउटसाेर्सिंग को खत्म करते हुए स्थायी बहाली की जायेगी. इसके लिये स्वीकृत पदों को संकलित किया जा रहा है. दो माह के भीतर बहाली की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. मंत्री ने बताया कि पहले से कांट्रैक्ट पर कार्यरत तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों का अवधि विस्तार नहीं होगा.
यह भी कहा कि फायर फाइटिंग के लिए कोलकाता की एजेंसी पर शासी परिषद ने मुहर लगा दी है. इससे पहले फायर फाइटिंग के लिए रिम्स प्रबंधन की ओर से तीन बार टेंडर जारी किये गये थे. इसके अलावा शव वाहन की खरीदारी एक माह के अंदर कर लेने पर भी सहमति बनी है.
मंत्री ने कहा कि शव वाहनों की कमी होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं, दोषी नर्सों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गयी. बैठक में भाजपा सांसद रामटहल चौधरी,जेठा नाग, स्वास्थ्य विभाग के सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी, रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव के अलावा अन्य अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे.
पेइंग गेस्ट वार्ड में खाना फ्री रहेगा
मंत्री ने बताया कि पेइंग गेस्ट वार्ड में खाना फ्री रहेगा. वहीं, किचेन की सूरत भी बदलने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जल्द ही माॅडर्न किचेन का रूप दिया जायेगा.
हटेगा कॉफी कैफे
रिम्स में चल रहे कॉफी कैफे को हटाया जायेगा. इसके लिये नये सिरे से टेंडर निकाला जायेगा. कॉफी कैफे की जिम्मेदारी ऐसी एजेंसी को दी जायेगी, जहां कॉफी के अलावा जूस भी उपलब्ध हो.
जिम भी शुरू होगा
शासी परिषद की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रिम्स में जल्द ही जिम शुरू कर दिया जायेगा. जिम में 25 लाख रुपये के सामान मंगाये जायेंगे. प्रवेश शुल्क 200 रुपये रखा जायेगा. वहीं, बरियातू थाना के लिए रिम्स प्रबंधन ने 50 डिसमिल जमीन का सीमांकन कर थाना को सौंप दिया है.
वेतन संबंधी ली जायेगी जानकारी
श्री चंद्रवंशी ने कहा कि एम्स की तर्ज पर रिम्स के डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों को वेतन देने के लिए प्रक्रिया क्या हो सकती है, इस बारे में अन्य राज्यों से वेतनमान संबंधी जानकारी मंगाने को कहा गया है. इसके बाद ही इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
दवाई दोस्त बंद होगा
मंत्री श्री चंद्रवंशी ने बताया कि रिम्स में संचालित दवाई दोस्त को बंद किया जायेगा. इसे एक साल के लिए दिया गया था, लेकिन तीन साल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें