Advertisement
रांची : छठ घाटों पर तैनात रहेंगे गोताखोर
धुर्वा, कांके डैम, बड़ा व चडरी तालाब में टीम को तैनात किया गया है चाराें टीमों की मॉनिटरिंग नाइन बटालियन के डिप्टी कमांडेंट हरिचरण करेंगे रांची : शहर के कई छठ घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर एनडीआरएफ (गोताखोर) की टीम तैनात रहेगी. धुर्वा व कांके डैम, बड़ा व चडरी तालाब में एनडीआरएफ की टीम को […]
धुर्वा, कांके डैम, बड़ा व चडरी तालाब में टीम को तैनात किया गया है
चाराें टीमों की मॉनिटरिंग नाइन बटालियन के डिप्टी कमांडेंट हरिचरण करेंगे
रांची : शहर के कई छठ घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर एनडीआरएफ (गोताखोर) की टीम तैनात रहेगी. धुर्वा व कांके डैम, बड़ा व चडरी तालाब में एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है़ चाराें टीमों की मॉनिटरिंग एनडीआरएफ, पटना के नाइन बटालियन के डिप्टी कमांडेंट हरिचरण प्रसाद करेंगे.
हरिचरण प्रसाद ने बताया कि धुर्वा डैम में इंस्पेक्टर संतोष कुमार, कांके डैम में इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह राठौर व बड़ा तालाब व चडरी तालाब में दो सब टीम का नेतृत्व पीटर पॉल डुंगडुंग कर रहे है़ं धुर्वा व कांके में एक-एक टीम तथा बड़ा तालाब व चडरी तालाब में एक-एक सब टीम को तैनात किया गया है़ धुर्वा, कांके डैम तथा बड़ा तालाब में दो-दो तथा चडरी तालाब में एक बोट के साथ टीम को तैनात किया गया है़ टीम लाइफ जैकेट और लाइफ बोया के साथ तैनात रहेगी़ लाइफ बोया रस्सी से बंधा ट्यूब होता है़ इसके सहारे डूबते हुए व्यक्ति को बचाया जाता है.
टीम के सुझाव
गहरे पानी में न जायें.
नगर निगम द्वारा बनाये गये डेंजर जोन को किसी हाल में पार न करे़ं
घाट पर सावधानी से सेल्फी ले़ं
साफ पानी लेने के चक्कर में डेंजर जोन को क्रॉस न करे़ं
बच्चों पर पूरी तरह से ध्यान दे़ं
रांची : छठ घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर रांची सिविल डिफेंस के 100 वोलिंटियर तैनात रहेंगे़ पुलिस लाइन में सोमवार को सिविल डिफेंस की बैठक कर टीम का गठन किया गया. टीम ने जेल तालाब, चडरी तालाब आदि छठ घाटों का निरीक्षण कर तैयारी व सुविधाओं का जायजा लिया.
कांके डैम, धुर्वा डैम, बटन, लाइन व बड़ा तालाब सहित कई छठ घाटों पर सिविल डिफेंस के 100 वोलिंटियर तैनात रहेंगे, जो तालाब पर आपातकालीन घटना से निबटेंगे और पुलिस तथा एनडीआरएफ की टीम की मदद करेंगे़ यह जानकारी सिविल डिफेंस के बिरसा उरांव ने दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement