17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव का मुंबई में हुआ निधन

रांची : 1989 में दारोगा के रूप में नियुक्त और वर्तमान में इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव (55 वर्ष) का निधन सोमवार को मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में हो गया़ वह पिछले एक महीना से बीमार थे़ वह रांची में बरियातू ट्रैफिक थाना में प्रभारी के रूप में पदस्थापित रहे. वह मूल रूप से बेगूसराय के […]

रांची : 1989 में दारोगा के रूप में नियुक्त और वर्तमान में इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव (55 वर्ष) का निधन सोमवार को मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में हो गया़ वह पिछले एक महीना से बीमार थे़ वह रांची में बरियातू ट्रैफिक थाना में प्रभारी के रूप में पदस्थापित रहे. वह मूल रूप से बेगूसराय के बरौनी के रहनेवाले थे.
उनके तीन पुत्र हैं. डीके श्रीवास्तव के मित्र व सहकर्मी लालपुर इंस्पेक्टर रमोद कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी सेवा की शुरुआत सहरसा से की. उसके बाद चतरा आ गये. वहां से जमशेदपुर और पुन: चतरा में पदस्थापित रहे. चतरा के बाद स्पेशल ब्रांच, रांची जिला पुलिस में रहते हुए बरियातू व लालपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी रहे. ट्रैफिक से उनका स्थानांतरण नेतरहाट हो गया. वहीं उनकी तबीयत खराब हुई़ उनका पेट फूल गया था.
उन्हें इरबा स्थित मेदांता अस्पताल में भरती कराया गया. इलाज के क्रम में उन्हें पता चला कि पेट में पानी है़ डॉक्टरों ने उनके पेट से लगभग पांच लीटर पानी निकाला़ यहां तबीयत ठीक नहीं होने पर उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भेज दिया गया़ वहां बताया गया कि उन्हें लीवर सिरोसिस हो गया है़ एक सप्ताह पता चला कि उन्हें कैंसर है. इसके बाद हैदराबाद से उन्हें मुंबई के कोकिला बैन अस्पताल में भरती कराया गया, जहां सोमवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.
रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को फ्लाइट से उनका शव पटना आयेगा और उसके बाद सड़क मार्ग से शव को बरौनी ले जाया जायेगा. उनके निधन से रांची पुलिस में शोक की लहर है. रांची में एसीबी मेें इंस्पेक्टर सीपी नारायण, रातू थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह, इंस्पेक्टर चेतना नंद सिंह, राजनारायण सिंह, जितेंद्र दुबे, टाटीसिलवे थाना प्रभारी रवींद्र प्रसाद सिंंह, इंस्पेक्टर डॉ अजय कुमार सिंह, रामाशीष राय, अरुण कुमार सहित कई पुलिसकर्मियों ने उनके निधन पर शोक जताया है़
24 घंटे तक ताड़ के पेड़ में फंसे कौआ को बचाया गया
रांची : मौलाना आजाद स्कूल परिसर में स्थित एक ताड़ के पेड़ में 24 घंटे से ज्यादा देर तक फंसे कौआ को स्थानीय लोग व बिजली विभाग के प्रयास से जिंदा बचा लिया गया. स्कूल परिसर स्थित ताड़ के पेड़ में कौअा रविवार को फंस गया था. उसने निकलने का काफी प्रयास किया, लेकिन नहीं निकल पा रहा था. इसे देखकर वहां भीड़ लग गयी.
मालूम हो कि ताड़ के पेड़ के नीचे 11 हजार वोल्ट का तार गुजरने के कारण कोई उसे बचा पाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. इस बीच किसी ने इसकी सूचना बिजली विभाग के कार्यपालक विद्युत अभियंता को दी. उन्होंने तत्काल लाइन मैन अशोक मंडल व मनोज कुमार को वहां भेजा और आधे घंटे के अथक प्रयास के बाद कौआ को बचा लिया गया. उन्होंने जैसे ही ताड़ पेड़ से उसे छुड़ाया, वैसे ही कौआ वहां से उड़ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें