रांची : हज यात्रा के लिए रांची को ही इंबार्केशन प्वाइंट के रूप में चुनें
13 Nov, 2018 9:16 am
विज्ञापन
रांची : झारखंड राज्य हज समिति के अध्यक्ष रिजवान खान ने राज्य के हज यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इंबार्केशन प्वाइंट (हवाई यात्रा शुरू करने की जगह) के लिए रांची का ही चयन करे़ं रांची और कोलकाता से हवाई किराया एक समान हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है़ इस बाबत अल्पसंख्यक […]
विज्ञापन
रांची : झारखंड राज्य हज समिति के अध्यक्ष रिजवान खान ने राज्य के हज यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इंबार्केशन प्वाइंट (हवाई यात्रा शुरू करने की जगह) के लिए रांची का ही चयन करे़ं रांची और कोलकाता से हवाई किराया एक समान हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है़
इस बाबत अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से बात हुई है और वे इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. राज्य हज समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी परवेज इब्राहिम ने इस मुद्दे पर हज कमेटी ऑफ इंडिया को भी पत्र लिखा था. इसमें राज्य से जानेवाले हज यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं बढ़ाने का अनुरोध किया गया था़ इस पत्र में रांची व कोलकाता इंबार्केशन प्वाइंट की हवाई यात्रा शुल्क एक समान करने का आग्रह भी था़
उन्होंने कहा कि झारखंड के हज यात्री रांची अथवा कोलकाता को इंबार्केशन प्वाइंट चुनते हैं.पिछली बार कोलकाता की तुलना में रांची इंबार्केशन प्वाइंट से लगभग 16,000 रुपये अधिक हवाई किराया लिया गया था़ इस अंतर को समाप्त करने की कोशिशें चल रही हैं. तय मानकों के अनुसार यदि झारखंड के हज यात्री अपना इंबार्केशन प्वाइंट रांची नहीं चुनते, तो संभावना है कि रांची इंबार्केशन प्वाइंट को ही समाप्त कर दिया जायेगा़ अब तक यहां से 323 ऑनलाइन फॉर्म भरे गये हैं, जिनमें 191 में रांची व 132 में कोलकाता को इंबार्केशन प्वाइंट चुना गया है़
दिसंबर तक पूरा होगा हज हाउस का निर्माण कार्य
उन्होंने कहा कि राज्य हज समिति प्रयासरत है कि दिसंबर के अंत तक हज हाउस का निर्माण कार्य पूरा हो जाये, जहां हज यात्रियों को पूरी सुविधा मिल सके़ इस भवन में अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक उत्थान के लिए कोचिंग सेंटर चलाने का प्रस्ताव है़ साथ ही राष्ट्रीय उर्दू विकास संस्थान द्वारा उर्दू व अरबी लर्निंग सेंटर भी शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है़ इस अवसर पर तनवीर अब्बास, मो फारुक, मौलाना मुजीबुर रहमान भी मौजूद थे़
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










