रांची के ऋषभ को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की डिबेट प्रतियोगिता में मिला प्रथम स्थान
12 Nov, 2018 9:21 am
विज्ञापन
रांची : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय डिबेट प्रतियोगिता में रांची के जानेमाने व्यवसायी अनिल जालान के पुत्र ऋषभ जालान को प्रथम पुरस्कार मिला है. इस प्रतियोगिता में दुनिया के 117 देशों के चयनित विद्यार्थियों ने अपने-अपने संस्थानाें का प्रतिनिधित्व किया. इस वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय डेवलपमेंट ऑफ कॉमन ग्लोबल फ्रेमवर्क ऑन सेक्स एजुकेशन […]
विज्ञापन
रांची : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय डिबेट प्रतियोगिता में रांची के जानेमाने व्यवसायी अनिल जालान के पुत्र ऋषभ जालान को प्रथम पुरस्कार मिला है. इस प्रतियोगिता में दुनिया के 117 देशों के चयनित विद्यार्थियों ने अपने-अपने संस्थानाें का प्रतिनिधित्व किया. इस वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय डेवलपमेंट ऑफ कॉमन ग्लोबल फ्रेमवर्क ऑन सेक्स एजुकेशन था. वहीं, प्रतियोगिता का नाम ऑक्सीम्यून यानी ऑक्सफोर्ड म्यूचुअल यूनाइटेड नेशन था. तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता 26 से 28 अक्तूबर तक चली.
इस प्रतियोगिता के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से दुनिया के गिने-चुने शिक्षक संस्थानाें को निमंत्रण आते हैं. इसी निमंत्रण के आधार पर संस्थान अपने प्रतिनिधि प्रतियोगिता में शामिल होने भेजते हैं.
ऋषभ ने बताया कि यहां ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद प्रतियोगियों को कम्युनिटी का चयन करना होता है. इसके बाद आपके डिबेट का विषय संस्थान के द्वारा तय किया जाता है. ऋषभ जालान ने संत जेवियर्स स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई करने के बाद प्लस टू डीपीएस से किया है. वर्तमान में संत जेवियर्स, कोलकाता से बीबीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत हैं. इन्होंने संत जेवियर्स कॉलेज कोलकाता का प्रतिनिधित्व किया था. ऋषभ के पिता अनिल जालान बिजनेसमैन हैं. मां अनीता जालान होममेकर हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










